(रुसेव ने ब्रायन को हराया)
(एक बार फिर अथॉरिटी नहीं चाहती ब्रायन की कामयाबी )
(ब्रायन पर रुसेव की जबरदस्त जीत, लेकिन काफी निराशाजनक हार ब्रायन की।)
(रुसेव के हाथों हार के बाद ब्रायन ऐसे लग रहे थे कि जैसे फिर से रिटायर होने वाले हैं। )
(सही तरीके से रुसेव ने ब्रायन को हराया।)
(मैं स्मैकडाउन को 10 में से 6 अंक दूंगा। )
(अच्छा शो)
(रुसेव को मेन इवेंट, MITB के लिए क्वालीफाई किया और ब्रायन को हराया, काफी अच्छा था। )
(काफी बेहतर एपिसोड था। )
(रुसेव को ब्रायन के ऊपर लाना काफी अच्छा मूव है। )
(वापसी के बाद ब्रायन की पहली हार है)
(रुसेव को बधाई लेकिन ब्रायन के लिए बुरा लगा।)
(हैरान हूं कि ब्रायन को रुसेव से हार का सामना करना पड़ा। रुसेव ने हाल ही में अपने विरोधियों से हार झेली है। लेकिन अब उन्होंने ब्रायन को हराया है, पता नहीं किस एंगल पर ये काम कर रहे हैं?)
(स्मैकडाउन अच्छी थी, द मिज , रुसेव और शार्लेट ने MITB के लिए जगह बना ली है। ये सब को-ब्रांड शो का हिस्सा होंगे। इस बार दोनों शो बेहतर थे। )