Create

SmackDown में रोमन रेंस की धमाकेदार जीत के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Enter caption

स्मैकडाउन का एपिसोड अच्छा हुआ लेकिन वो रोमांच नहीं दिखा जिसकी उम्मीद थी। रोमन रेंस ने मेन इवेंट में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच लड़ा। वहीं केविन ओवेंस ने अपने सैगमेंट में काफी कुछ बोला साथ ही शेन मैकमैहन के साथ दुश्मनी मोल ली।

(असम्भव!)

(आज स्मैकडाउन सच में अच्छी थी)

(द बिग डॉग रोमन रेंस अपने यार्ड में खड़े रहे)

(मैं सिजेरो और ब्लैक के मैच का इंतजार नहीं कर सकता)

(केविन ओवेन्स शो के स्टार रहे)

(KO और शेन थोड़े स्टोन कोल्ड और मिस्टर मैकमैहन की तरह कर रहे हैं )

(तगड़ा अंत, स्टनर और पाइप बॉम्ब्स.... स्मैकडाउन ने आग लगा दी)

(द बिग डॉग और उनका यार्ड)

(रोमन ने अपने हेटर्स को गलत साबित किया)

(तो क्या कभी ब्रे वायट अपनी उपस्थिति दिखाएंगे?)

(निकी क्रोस स्मैकडाउन की नई विमेंस चैंपियन बनेंगी)

(स्मैकडाउन बढ़िया थी और इसकी एक्शन पैक एंडिंग हुई, अच्छे मैच और नए सेटअप काफी अच्छे थे! संडे के एक्सट्रीम रूल्स के लिए तैयार हूँ)

(आज का शो काफी अच्छा था)

(क्या बढ़िया मेन इवेंट था, रोमन रेंस ने ज़िगलर को स्पीयर के जरिये हराया)

(स्मैकडाउन का अंत देखकर खुश हूँ, काफी ज्यादा मनोरंजक था)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment