SummerSlam से पहले स्मैकडाउन लाइव को हुआ बड़ा नुकसान

Showbuzz Daily की रिपोर्ट के अनुसार स्मैकडाउन लाइव की इस हफ्ते की व्यूवरशिप में हल्का सी गिरावट देखने को मिली, इस हफ्ते शो को 2.530 मिलियन व्यूवर्स मिले। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में जॉन सीना का सामना WWE चैंपियन जिंदर महल से हुआ था। इस हफ्ते शो के अंत में बैरन कॉर्बिन ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन किया, लेकिन वो चैंपियन जिंदर महल को हराने में कामयाब नहीं हुए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। समरस्लैम से पहले स्मैकदवन लाइव के आखिरी एपिसोड में नतालिया का सामना बैकी लिंच से हुआ, फैशन पुलिस के गिमिक ख़त्म हुआ और नाकामुरा और महल एक आखिरी बार फेस ऑफ़ भी देखने को मिला।

Ad
youtube-cover
Ad

इस हफ्ते का शो इतना खास नहीं था, लेकिन शो का अंत जिस तरह से हुआ, उसी वजह से यह एपिसोड काफी चर्चा में रहा। कॉर्बिन के मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के असफल प्रयास के बाद फैंस को काफी हैरानी हुई, क्योंकि द लोन वुल्फ को अभी बड़ा पुश मिलना बाकी था और वो नए WWE चैंपियन बनने वाले थे। हालांकि जॉन सीना द्वारा कॉर्बिन का ध्यान भटकाने के बाद कॉर्बिन नए चैंपियन बनने से चूक गए।

इस हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूवरशिप पिछले हफ्ते के मुकाबले 84,000 तक गिरी और 2.584 मिलियन व्युवर्स के मुताबिक इस हफ्ते शो को सिर्फ 2.530 मिलयन व्युवर्स ही मिले।
Ad

यह ड्रॉप कुछ ज्यादा नहीं है, लेकिन यह इस तरह इशारा कर रहा है समरस्लैम के लिए फैंस में उतनी उत्सुकता नहीं है, जितनी की WWE के साल दूसरे सबसे बड़े शो के लिए होनी चाहिए थी। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा सकती है समरस्लैम के बाद होने वाले रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में रेटिंग में इजाफा देखने को मिल सकता है। एक अनुमान यह भी है कि अगर इस साल समरस्लैम उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, तो व्यूवरशिप में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप 2.5 मिलियन के आस पास ही देखने को मिलती है और अब देखना दिलचस्प होगा कि जॉन सीना के रॉ में जाने के बाद ब्लू ब्रांड इससे कैसे पार पाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications