Showbuzz Daily की रिपोर्ट के अनुसार स्मैकडाउन लाइव की इस हफ्ते की व्यूवरशिप में हल्का सी गिरावट देखने को मिली, इस हफ्ते शो को 2.530 मिलियन व्यूवर्स मिले। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में जॉन सीना का सामना WWE चैंपियन जिंदर महल से हुआ था। इस हफ्ते शो के अंत में बैरन कॉर्बिन ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन किया, लेकिन वो चैंपियन जिंदर महल को हराने में कामयाब नहीं हुए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। समरस्लैम से पहले स्मैकदवन लाइव के आखिरी एपिसोड में नतालिया का सामना बैकी लिंच से हुआ, फैशन पुलिस के गिमिक ख़त्म हुआ और नाकामुरा और महल एक आखिरी बार फेस ऑफ़ भी देखने को मिला।
इस हफ्ते का शो इतना खास नहीं था, लेकिन शो का अंत जिस तरह से हुआ, उसी वजह से यह एपिसोड काफी चर्चा में रहा। कॉर्बिन के मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के असफल प्रयास के बाद फैंस को काफी हैरानी हुई, क्योंकि द लोन वुल्फ को अभी बड़ा पुश मिलना बाकी था और वो नए WWE चैंपियन बनने वाले थे। हालांकि जॉन सीना द्वारा कॉर्बिन का ध्यान भटकाने के बाद कॉर्बिन नए चैंपियन बनने से चूक गए।
यह ड्रॉप कुछ ज्यादा नहीं है, लेकिन यह इस तरह इशारा कर रहा है समरस्लैम के लिए फैंस में उतनी उत्सुकता नहीं है, जितनी की WWE के साल दूसरे सबसे बड़े शो के लिए होनी चाहिए थी। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा सकती है समरस्लैम के बाद होने वाले रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में रेटिंग में इजाफा देखने को मिल सकता है। एक अनुमान यह भी है कि अगर इस साल समरस्लैम उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, तो व्यूवरशिप में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप 2.5 मिलियन के आस पास ही देखने को मिलती है और अब देखना दिलचस्प होगा कि जॉन सीना के रॉ में जाने के बाद ब्लू ब्रांड इससे कैसे पार पाएगा।