इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन लाइव पर जॉन सीना की वापसी हुई और मेन इवेंट के रूप में इंडिपेंडेंस डे बैटल रॉयल देखने को मिली। इस बार के स्मैकडाउन की व्यूवरशिप 23 लाख, 29 हजार रही, जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी कम रही। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूवरशिप 26 लाख 3 हजार थी। पिछले कुछ हफ्तों में व्यूवर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला है, लेकिन हाल ही के समय में सिर्फ 1 ही एपिसोड 3 मिलियन के आंकड़े को छू पाया। इसके अलावा WWE के लिए एक और चिंता कि बात है कि टेपिंग्स के दौरान भी लाइव ऑडियंस की संख्या में कमी दर्ज की गई है। WWE ने स्मैकडाउन के लिए पहले से ही मैचों का एलान कर दिया था। WWE कई हफ्तों से प्रमोशन कर रही थी कि 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन लाइव में जनॉ सीना की वापसी होगी। इसके अलावा कंपनी ने लाना और नेओमी के बीच होने वाले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच और इंडिपेंडेंस डे बैटल रॉयल का एलान किया था। इस हफ्ते के शो पर स्मैकडाउन की 2 टैग टीमों के बीच रैप बैटल हुआ, जिसे रैपर वाले ने होस्ट किया। रैप बैटल की सबसे खास बात थी इस दौरान पेज और जेवियर वुड्स की आपत्तिजनक कंटेंट लीक होने की बात का भी जिक्र किया गया था। इस रैप बैटल में द न्यू डे की जीत हुई। WWE स्मैकडाउन लाइव का अगला पीपीवी बैटलग्राउंड होगा। अभी बैटलग्राउंड को शुरु होने में करीब 3 हफ्ते का समय रह गया है, लेकिन कंपनी ने इस पीपीवी के लिए तैयारी शुरु कर दी है। बैटलग्राउंड के मेन इवेंट मैच में WWE चैंपियन जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच पंजाबी प्रिजन मैच होगा। WWE में 10 साल बाद कोई पंजाबी प्रिजन मैच होने जा रहा है। इसके अलावा इस पीपीवी में जॉन सीना और रूसेवे के बीच फ्लैग मैच, केविन ओवंस औऱ एजे स्टाइल्स के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच और द उसोज़ और द न्यू डे के बीच स्मैकडाउन टैग टीम मैच देखने को मिलेगा।