स्मैकडाउन लाइव के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। शो बज डेली के अनुसार इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप 2.072 रही। और ये नंबर एक बार फिर 2017 में सबसे कम है। पिछले हफ्ते के मामले में तो ये और भी कम है। पिछले हफ्ते 2.349 मिलियन व्यूज थे। मनी इन द बैंक से पहले इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में कुछ खास मैच हुए थे। मेन इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मैच नाकामुरा, स्टाइल्स, सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन, केविन ओवंस, डॉल्फ जिगलर के बीच था। इस शो में न्यू डे, द फैशन पुलिस, द कोलंस और द उसोज के टैग टीम एक्शन भी देखने को मिले। इसके अलावा विमेंस चैंपियन नेओमी का टमिना से मुकाबला और शार्लेट फ्लेयर का नटालिया से मुकाबला था। इसके अलावा इस शो में जैक रायडर ने वापसी की। घुटने की चोट के कारण 6 महीने बाहर रहकर जैक रायडर लौटे। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव शो केबल पर 11वें नंबर पर था। साल 2017 में स्मैकडाउन का एक बार 2.542 मिलियन व्यूवर भी गया था। लेकिन पिछले हफ्ते रॉ को भी झटका लगा है। पिछले हफ्ते रॉ के 2.994 मिलियन व्यूवर थे। जो कि और दिनों के मुकाबले काफी कम था। इस रविवार को ब्लू ब्रांड के पीपीवी मनी इन द बैंक का आयोजन होगा। सैंट लूइस में इस शो का आयोजन हो रहा है। इस पीपीवी में स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा और शार्लेट फ्लेयर जैसे सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे।