डेनियल ब्रायन को रिंग में लड़ने के लिए मंजूरी क्या मिली स्मैकडाउन को जैसे कुबेर का खजाना मिल गया हो । जी, हां 20 मार्च को हुए स्मैकडाउन लाइव को साल का सबसे बड़ा फायदा हुआ। ब्लू ब्रांड को 2,888 व्यूअर्स मिले। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड को 2,771 व्यूअर्स मिले थे इस लिहाज से स्मैकडाउन को 116,000 व्यूअर्स का फायदा हुआ है। ये पहले से साफ था कि इस हफ्ते ब्रायन आने वाले है लेकिन कुछ घंटों पर खबर आई की उनको रिंग में लड़ने की अनुमति मिल गई है जिससे ब्लू ब्रांड को ज्यादा फायदा हुआ। ब्रायन ने रिंग में वापसी के लिए स्पीच थी साथ ही उनके आंसू भी छलके। फिलहाल किसके खिलाफ ब्रायन लड़ने वाले है ये तय नहीं हुआ है। इस हफ्ते ब्रायन की खबर से स्मैकडाउन को काफी फायदा हुआ , पिछले हफ्ते के मुताबिक ही नहीं बल्कि इस साल का सबसे बेस्ट एपिसोड माना गया। 20 मार्च के एपिसोड ने साल की सबसे ऊंची व्यूअरशिप हासिल की, इससे पहले 4 अप्रैल 2017 को हुए सुपरस्टार शेक में 3.105 मिलियन व्यूअर्स मिले थे। स्मैकडाउन के एपिसोड में कई शानदार मैच देखने को मिले , जिसमें शिंस्के नाकामुरा Vs रुसेव का फास्टलेन का रिमैच हुआ। स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन का मुकाबला नटालिया से जबकि जिमी उसो ने ल्यूक हार्पर से टक्कर ली। स्मैकडाउन में सिर्फ और सिर्फ ब्रायन का दबदबा रहा। ओपनिंग सैगमेंट में धमला मचा तो आखिरी सैगमेंट में सैमी जेन और केविन ओवंस के साथ तहलका मचा। ब्रायन ने जैसे ही ओवंस और जेन को फायर किया उसके बाद दोनों ने ब्रायन पर अटैक किया और मार मार के अधमरा कर दिया।