स्मैकडाउन के इवेंट TLC पे पर व्यू में एजे स्टाइल्स ने WWE वर्ल्ड हेवीवेट का खिताबा बरकरार रखा। हालांकि WrestlingInc.com के मुताबिक TLC के बाद हुई स्मैकडाउन लाइव की रैंटिंग काफी गिरी। स्मैकडाउन की रैटिंग 2.479 मिलियन आंकी गई, जो पिछले हफ्ते से 1% नीचे गिरी। इस हफ्ते केबल के मुताबिक स्मैकडाउन को 8वां स्थान मिला। वहीं स्मैकडाउन कर्स ऑफ ओक आइसलैड और ओ रिली फैक्टर जैसे शो से पीछे रहा। ब्लू ब्रांड की व्यूवरशिप रॉ से भी नीचे रही जोकि 2.976 आंकी गई थी जो पिछले हफ्ते 3.110 लगाई गई थी। हालांकि स्मैकडाउन के लिए अच्छी खबर ये भी थी कि वो उसे डेमोग्राफिक ग्रुप के अनुसार नंबर 2 के पायदान पर रखा गया। TLC के बाद स्मैकडाउन की रैटिंग गिरना हैरानी की बात है। वहीं सबसे ज्यादा हैरानी की बात एजे स्टाइल्स और डीन एंब्रोज के मुकाबले के बाद हुई जब स्टाइल्स ने अपना खिताब बचाया जिसके बाद भी स्मैकडाउन की रैटिंग में कोई सुधार नहीं आया। जिसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का मैन इवेंट एम्ब्रोज और मिज के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिपर के लिए हुआ। ऐसा माना जा रहा था कि ये मुकाबला डीन के लिए काफी आसान होगा लेकिन जेम्स एल्सलर्थ के कारण एक बार फिर डीन टाउटल हासिल करने से चूंक गए।
एल्सवर्थ ने TLC ने एम्ब्रोज की लैडर को तब गिराया जब डीन खिताब के बेहद करीब थे। एल्सवर्थ के कारण स्टाइल्स ने अपना खिताब बचाया। वहीं एल्सवर्स के मुताबिक वो स्टाइल्स को वर्ल्ड हेवीवेट के लिए उन्हें चैलेंज करना चाहते थे लेकिन अपनी चोट के कारण वो उनसे मैच नहीं लड़ सके।