जैसा की मंडे नाइट रॉ को रेटिंग्स में फायदा हुआ था ,वैसे ही स्मैकडाउन लाइव को भी इस बार सफलता हासिल हुई है। इस बार ब्लू ब्रांड के एपिसोड को 2.699 मिलियन व्यूअरशिप मिली है, जो सितंबर 12 के बाद से सबसे अच्छी नंबर है। आपको बता दे कि 12 सितंबर के एपिसोड में विंस मैकमैहन ने दस्तक दी थी। सर्वाइवर सीरीज में रेड ब्रांड स्मैकडाउन से लोहा लेने वाली है। रॉ के चैंपियन ब्लू ब्रांड के चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ेंगे। WWE चैंपियन जिंदर महल का मुकाबला रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाला है। वहीं 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच भी होने वाला है। इस मैच के लिए एक टीम मेन्स की होगी जबकि एक विमेंस टीम। इस हफ्ते की व्यूअरशिप में उछाल आया है, क्योंकि पहले ये आंकड़े 2.320 मिलियन थे। वहीं मंडे नाइट रॉ की पिछले हफ्ते की रेंटिंग्स भी काफी अच्छी थी क्योंकि उस दौरान TLC के लिए कर्ट एंगल को शामिल किया गया था। मंडे नाइट रॉ की इस बार काफी खतरनाम एंडिंग हुई थी, जिसके बाद कयास लगाया गया था कि रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स भी ब्लू ब्रांड पर अटैक करेंगे। लेकिन स्मैकडाउन में कुछ देखने को नहीं मिला। खैर, मंडे नाइट रॉ में इस बार ब्लू ब्रांड ने अटैक किया था, जबकि यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने जिंदर का चैलेंज स्वीकार किया था। दूसरी ओर ब्लू ब्रांड में बैकी लिंच विमेंस टीम की कप्तान बनी, रैंडी ऑर्टन ने सैमी जेन को हराकर सर्वाइवर के लिए ब्लू टीम जगह बनाई। वहीं चैंपियन जिंदर महल ने एक बार फिर ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाली स्मैकडाउन और रॉ में क्या क्या देखने को मिलता है।