इस बार की स्मैकडाउन को लंदन में हुई थी। इस शो को मेन इवेंट पुराने दुश्मन एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच हुआ। ये मैच मनी इन द बैंक में होने वाले चैंपियनशिप मैच में रखी जाने वाली शर्त के लिए हुआ था। वहीं मेन इवेंट के मैच से स्मैकडाउन को रेटिंग्स में काफी फायदा हुआ है। पिछले हफ्ते की रेंटिंग्स साल की सबसे कम थी। समय के बदलाव के कारण WWE ने रॉ और स्मैकडाउन को पहले से टैप किया था। पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन को 2.293 के अंकों से काफी कम रेंटिग्स मिली थी। ऐसी की रेटिंग्स पिछले साल आंकी गई थी। लेकिन इस बार तगड़े मेन इवेंट के कारण स्मैकडाउन को काफी फायदा हुआ है। इस बार स्मैकडाउन को 2.298 मिलियन व्यूअर्स मिले। हालांकि ये ज्यादा अच्छे अंक नहीं है फिर भी पिछले हफ्ते से बेहतर है। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में पहले डेनियल ब्रायन ने बिग कैस पर अटैक किया, जबकि कार्मेला ने अपनी जीत का जश्न का मनाया लेकिन रंग में भंग का काम पेज ने किया। पेज ने एलान किया कि मनी इन द बैंक में कार्मेला अपने टाइटल को रिकॉर्ड ब्रेकिंग पूर्व चैंपियन असुका के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इसी के साथ मेन इवेंट में चैंपियन एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के हुआ। तीन बार खिताब के लिए मौका देने के बाद भी इनके बीच कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। ये मैच मनी इन द बैंक की तर्ज पर रखा गया था। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार MITB के लिए शर्त रखने वाला था। ये मुकाबला काफी शानदार रहा और नाकामुरा ने जीत दर्ज की। इस जीत के साथ शिंस्के के पास मौका है कि वो किस तरह का मैच रखे। खैर, नाकामुरा ने अपनी शर्त का एलान नहीं किया है लेकिन दिग्गजों के इस महा मुकाबले से ब्लू ब्रांड को फायद जरुर हुआ। अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक से पहले स्मैकडाउन किस किस तरह से एपिसोड फैंस के सामने लाता है।