शेन मैकमैहन के बड़े एलान के बाद भी स्मैकडाउन को हुआ जबरदस्त नुकसान

इस WWE हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड को औसतन 2.493 मिलियन व्यूवर्स मिले, जोकि पिछले हफ्ते की तुलना में 1,87,000 कम थी। 28 नवंबर को हुए एपिसोड को औसतन 2.680 मिलियल व्यूवर्स मिले थे। 5 दिसंबर को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में न्यू डे का सामना रूसेव और एडेन इंग्लिश की टीम के साथ हुआ। बैरन कॉर्बिन और बॉबी रूड का मैच हुआ, जिसमें डॉल्फ जिगलर स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में थे। शार्लेट फ्लेयर का मैच टैमिना के साथ हुआ, तो शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और सैमी जेन के बीच वन ऑन वन मैच हुआ, जिसमें केविन ओवंस के हाथ को बांध कर रखा था। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के सामने NBA के दो गेम्स थे, पहले मैच में फीनिक्स सन्स vs टोरोंटो रैपटर्स के बीच हुआ था, तो दूसरे मैच में यूटा जैज vs ओकलाहोमा सिटी ठंडर के बीच हुआ। WWE चैंपियन जिंदर महल और उनके प्रतिद्वंदी जिंदर महल शो से नदारद रहे और उनकी गैरमौजूदगी में शो के दौरान एक वीडियो पैकेज चला, जिससे उनकी दुश्मनी को आगे ले जाया गया। हालांकि इन दोनों के बीच ऑफ एयर में चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। व्यूवरशिप में गिरावट के बाद भी शो में क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए काफी प्रोग्रेस देखने को मिली और पीपीवी के लिए दो मैचों का भी एलान हुआ। शार्लेट फ्लेयर विमेंस चैंपियनशिप को नटालिया के खिलाफ लंबरजैक मैच में डिफेंड करेंगी, तो ओवंस औऱ सैमी जेन एक साथ टीम बनाकर रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा का सामना करेंगे। इस मैच में शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे और अगर जेन और ओवंस की हार होती है, तो उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाएगा। अगले हफ्ते होने वाला स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड क्लैश ऑफ चैंपियंस से पहले का आखिरी शोे होगा और WWE उम्मीद करेगी कि इस अहम पीपीवी से पहले एक बार फिर व्यूवरशिप की रेस को जीता जाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications