साल की शुरूआत में ही स्मैकडाउऩ के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। पहले हफ्ते स्मैकडाउऩ की व्यूवरशिप 2.720 मिलियन रही। पिछले हफ्ते यानि 2017 के अंतिम शो के मुकाबले इस हफ्ते 64000 व्यूवर्स की बढ़त देखने को मिली। इस हफ्ते के शो में काफी अच्छे मैच देखने को मिले। द उसोज ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप गेबल, बेंजामिन के खिलाफ डिफेंड की। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए जेवियर वुड्स का मुकाबला एडन इंग्लिश के साथ हुआ। जबकि मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स का मुकाबला सैमी जेन के साथ हुआ। ये नॉन टाइटल मैच था। स्मैकडाउन में NBA गेम्स का कोई फर्क नहीं पड़ा जबकि रॉ को इसका भारी नुकसान हुआ था। अगर 2017 के पहले हफ्ते के शो से 2018 के पहले हफ्ते के शो की तुलना की जाए तो ये साल का पहला शो काफी अच्छा रहा। 3 जनवरी 2017 को हुए स्मैकडाउऩ की व्यूवरशिप 2.596 थी। जो कि 2018 से काफी कम थी। इस शो का सबसे खास पल वो था जब एजे स्टाइल्स को सैमी जेन ने हरा दिया। केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच यहां पर दखलअंदाजी का नुकसान एजे स्टाइल्स को उठाना पड़ा।इसके बाद एक बड़े मैच का एलान डेनियल ब्रायन ने किया। रॉयल रंबल में हैंडीकैप मैच में एजे स्टाइल्स का सामना केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ होगा। ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। मंडे नाइट रॉ की रेटिंग में भारी गिरावट आई हैं। फुटबॉल चैंपियनशिप के लि चलते इन्हें नुकसान उठाना पड़ा। इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.865 रही। पहले के मुकाबले ये काफी कम रही।