इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की टीवी रेटिंग्स कैसी थी ?

Ankit

WWE स्मैकडाउन लाइव के मैन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और केन की भिड़ंत ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर से हुई। स्मैकडाउन में कुल 5 मैच हुए। सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैच बना चैंपियन एजे स्टाइल्स और जेम्स एल्सवर्थ का, जिसमे जेम्स ने स्टाइल्स को शिकस्त दी। हालांकि अब अगले हफ्ते दोनों का खिताबी मुकाबला होना है। स्मैकडाउन की रेटिंग में भी काफी सुधार हुआ है। रेटिंग के मामले में इस हफ्ते करीब 2.448 मिलियन दर्शकों और डेमोग्राफिक रेटिंग में 0.79 अंकों तक आंका गया । ये रेटिंग पिछले हफ्ते से बेहतर दिखी। पिछले हफ्ते की तुलना में ये रेंटिंग 5.7 % और 11 % ज्यादा थी। स्मैकडाउन की इस रेटिंग को 31 अगस्त को हुए शो के बाद सबसे अच्छा माना जा रहा है। तब स्मैकडाउन को 0.91 और 2.834 मिलियन दर्शकों ने देखा था। 1.99 डेमो रेटिंग और 6.368 करोड़ दर्शकों की रेटिंग और केबल के अनुसार स्मैकडाउन को दूसरा स्थान मिला जबकि फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रसारण होने वाले क्यूब्स vs जाइंट्स को पहले पायदान पर रखा गया। ओवरऑल स्मैकडाउन पर एमएलबी गेम्स, हैनिटी, द कैली फाइल और द ओ रियली जैसे टीवी शो हावी थे, स्मैकडाइन लाइव 6ठें पायदान पर रहा। दूसरी ओर रॉ की रेंटिग में गिरावट आई है। रॉ की पिछले हफ्ते की रेटिंग पर नजर डालें तो 2.79 मिलियन से गिरकर इस हफ्ते 2.75 मिलियन रही है। फिलहाल रॉ को उम्मीद होगी कि आने वाले हफ्ते में उसकी रेटिंग में सुधार होगा। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि गोल्डबर्ग 12 साल बाद रिंग में नजर आएंगे और पॉल हेमन की चुनौती का जवाब देंगे। उधर, स्मैकडाउन में ये भी खबर है कि डीन एम्ब्रोज कुछ वक्त के लिए रेसलिंग से ब्रेक लेने वाले है। बहरहाल, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर शायद द फिनोमिनल एजे स्टाइल्स अपनी बादशाहत को कायम रखेंगे। डीन के साथ-साथ जॉन सीना भी स्मैकडाउन से लगभग दो महीने का ब्रेक ले रहे है लेकिन साल के अंत तक सीना फिर से रिंग में दिखेंगे ये तय है। हालांकि सीना ने स्मैकडाउन लाइव के बाद डार्क मैच में हिस्सा लेकर निकी बैला और डॉल्फ जिंगलर के साथ मिलकर द मिज, कार्मैला और बैरन कॉर्बिन का सामना किया था। इस मैच को सीना ने बैरन कोर्बिन को फिनिशिंग मूव मार पिन डाउन कर जीत दर्ज की।सीना कुछ महीनों के लिए आराम तो ले रहे है लेकिन सर्वाइवर सीरीज के विज्ञापन में भी दिखाई दे रहे है ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications