WWE स्मैकडाउन लाइव बनाम WWE रॉ: कौन रहा इस हफ्ते सबसे आगे?

ko16-1473234678-800

ब्रैंड के विभाजन और WWE ड्राफ्ट के बाद मैचेस अब रोचक हो गए हैं। स्टोरीलाइन मजबूत है, मिडकार्ड रैसलर्स को भरपूर समय मिल रहा है और अब ऐसा कहा जा सकता है कि WWE न्यू एरा की ओर कदम बढ़ा चुकी है। अब जहाँ WWE के दो बड़े शो लाइव हो गए हैं और दोनों एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। इसलिए इन दोनों में से किसी एक को विजेता चुनना ही सही होगा। यहाँ पर स्पोर्ट्सकीड़ा पर हम इसी का विश्लेषण करेंगे। पिछले हफ्ते का रॉ भले ही लम्बा हो लेकिन वो स्मैकडाउन लाइव से एक कदम आगे निकल गया। इस आर्टिकल में हमने स्मैकडाउन लाइव और रॉ के शोज की अच्छी बातें बताई हैं। द केविन ओवन्स शो इस हफ्ते के रॉ की ओपनिंग शानदार थी। अगर आप इसे गौर से देखें तो आपको पता चलेगा कि यहाँ पर ऊर्जा, क्रूरता, और स्फोटकता थी। हम ऐसे ही शो की उम्मीद कर रहे थे। पिछले कई सालों से हमें 20 मिनट के प्रोमो की आदत है और इस प्रोमो ने मुझे मेरी सीट से हिलने नहीं दिया। यहाँ पर मिक फॉली ने भी कमाल किया और ऐसा लगा अथॉरिटी रॉ की पकड़ छोड़ रही है। सैथ रॉलिन्स ने केविन ओवन्स पर अपनी भड़ास निकाली एयर फिर ससपेंड हुए, इसके बाद मिक फॉली ने उनका सस्पेंशन रदद् किया और शो को दिलचस्प बनाया। इसकी तुलना अगर स्मैकडाउन की ओपनिंग सेगमेंट से की जाये तो रॉ बेहतर था। उसोज़ का हील टर्न usos6-1473234792-800 मैं सबसे पहले बताना चाहूंगा कि मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी। वो समय बीत चुका है, लेकिन उसोज़ को लेकर मैं ख़ुश हूँ। उन्हें इसी की ज़रूरत थी। मुझे लग रहा था कहीं वें सीना जैसे टैग टीम न बन जाएं। फेस के रूप में वें काफी लोकप्रिय हो चुके थे और अब उन्हें बदलाव की ज़रूरत थी। इस तरह के क्रिएटिव निर्णय लेकर WWE मुझे कई बार खुश कर देती है। करीब आधे मिनट में अमेरिकन अल्फा के हातों हारने के बाद उसोज़ विनम्रता दिखाते हुए पूर्व NXT चैंपियंस से हाथ मिलाने गए। यहाँ पर एक सुपरकिक ने दखल डाला और ये काम किया जिम्मे या फिर शायद जे ने। दोनों में मिलकर दर्शकों के पसंदीदा स्टार्स पर हमला करते हुए हील टर्न किया और उनके फाइनल में हिस्सा लेने पर सवाल खड़े किये। बैकलैश पर इस बीटडाउन का क्या असर होगा, ये देखना पड़ेगा। टाइटस ओ'नील की कॉमेंट्री titus2-1473234924-800 मैं टाइटस ओ'नील को प्रतियोगी, परफ़ॉर्मर और WWE सुपरस्टार मानता हूँ। अगर उन्हें किसी चीज़ पर मेहनत करनी चाहिए तो वो है उनकी प्रोमो स्किल्स पर, यहाँ पर मैं भी उनका बचाव नहीं करूंगा। लेकिन कमेंटरी करते हुए उन्हें कोई दिक्कत नहीं आती और वहां पर वें चमक गये। जब वें प्राइम टाइम प्लेयर्स का हिस्सा थे तब वें कमेंट्री किया करते थे और टाइटस ओ'नील इसमें काफी अच्छे थे। वें मजेदार है और एक बार रैसलिंग छोड़ने के बाद वें कमेंटरी में अपना करियर बना सकते हैं। मैं डैरेन यंग और टाइटस ओ'नील के फिउद का फैन हूँ। वो झगड़ा जहाँ पर वें टेबल छोड़कर चले गए वो कमाल का था। टाइटस ओ'नील को हम इसी रूप में देखना पसंद करेंगे। मैं उन्हें स्थाई रूप से मिडकार्ड में देखना चाहूंगा, अगर इससे भी ऊपर बढ़ गए तो अच्छी बात है। 3-0 शेमस cesaro-1473235056-800 यहाँ पर मैं कुछ चुनिंदा लोगों में से रहूँगा जिन्हें शायद ये लगे की WWE की क्रिएटिव टीम ने स्विस सुपरमैन का मुकाबला ग्रेट वाइट शेमस से 7 मैच की सीरीज में करवाया। ये अच्छा मिडकार्ड फिउद है और WWE को इसी तरह के फिउद की ज़रूरत थी। यहाँ पर दांव पर ख़िताब भी है इसलिए इसका महत्व बढ़ गया है। पिछले कुछ महीनों में हमने इन्हें 4-5 बार फिउद करते देखा है, लेकिन फिर भी दोनों रिंग में अच्छा काम कर रहे हैं और मैच अभी भी फ्रेश है। मुझे कभी भी ये फिउद उबाऊ नहीं लगा। पीछेल हफ्ते की चोट के बाद यहाँ पर शेमस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सिजेरो टेप्ड के साथ आये और शेमस ने इसका फायदा उठाया और 3-0 की बढ़त ले ली। बुधवार को चौथे मैच का नतीजा देखने लायक होगा। लेकिन इस हफ्ते के रॉ का ये सबसे अच्छा मुकाबला रहा। इसकी तुलना मैं किसी और दिन मिज़ और अपोलो क्रुज से करूँगा। ब्रे वायट का प्रोमो bray1-1473235208-800 मैं हमेशा ब्रे वायट और उनके रहस्मयी किरदार का दीवाना रहा हूँ, लेकिन इस हफ्ते मैं उनके कहानी सुनने में तल्लीन हो गया। मैं सोच में पड़ गया था जब ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन और ब्रौन स्तरोमन ने उनका साथ छोड़ दिया, लेकिन ब्रे को उनकी जरूरत नहीं ब्रे खुद की लड़ाई करने में बहुत अच्छे हैं और वें अपने किसी चेले को अपनी जगह लड़वा कर अपने पुश को ख़राब नहीं करेंगे। ब्रैंड्स के अलग होने के बाद उन्होंने अपना स्तर बढ़ा दिया है। दर्शकों को आप अपनी तरह से एंगेज रख सकते हैं और इस काम में ब्रे निपुण हैं। ये इस हफ्ते स्मैकडाउन का सबसे अच्छा सेगमेंट था और अगर ब्रे को कंपनी का टॉप गाए बनना है तो उन्हें इस तरह के और सेगमेंट देने होंगे। बैकलैश पर शिकारी शिकार न बन जाये। कौन जीता ? rawvssd-1473235464-800 इसका जवाब ढूंढना आसान काम नहीं है क्योंकि दोनों शो का स्तर अच्छा था। लेकिन अंत में दोनों के नेगेटिव को देखना पड़ेगा। दो स्क्वाश मैच, शाशा बैंक्स का भुलाने लायक प्रोमो और बेहद खराब ओल्ड डे सेगमेंट रॉ को एक कदम पीछे धकेल देता है। मैं चाहता हूँ की WWE ओल्ड डे के सेगमेंट को अपलोड न करें। ये ख़राब था। मुझे लगा की ये कभी खत्म ही नहीं होगा। स्मैकडाउन वहीँ थोड़ा अलग था और इसमें ज्यादा कमियां नहीं थी। रॉ के साथ समस्या ये थी की इसके अच्छे सेगेंन्ट्स को अच्छे से नहीं लिखा गया था और इसके बीच में खराब मैचेस भी दिखाए गए। स्मैकडाउन लाइव में अच्छे मैचेस थे, अच्छा बैकस्टेज सेगमेंट था और पूरा शो बढ़िया गया। इस हफ्ते जीत स्मैकडाउन लाइव की हुई। लेखक: डेनियल मैसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications