WWE स्मैकडाउन लाइव vs WWE रॉ: इस हफ्ते कौन सा शो रहा बेहतर

इस समय रॉ और स्मैकडाउन लाइव में से 7-6 के अंतर के साथ रेड ब्रैंड इस समय आगे है। हर हफ्ते ऐसा लगता है कि स्मैकडाउन, रॉ को पछाड़ रहा है, लेकिन असल में रॉ थोड़ा सा आगे है। रॉ के लिए इस हफ्ते का शो हैल इन ए सैल से पहले का आखिरी शो था और ट्रिपल मेन इवेंट के चक्कर में फैंस का ध्यान स्मैकडाउन लाइव पर कम ही होना था। हालांकि पिछले हफ्ते के खराब शो के बाद स्मैकडाउन के लिए इस हफ़्ते चुनौती आसान नहीं थी । आइये नज़र डालते है इस हफ्ते कौन सा शो रहा आगे। 1- ऑर्टन और वायट 241016-4-1477520848-800 यह टाइटल थोड़ा अजीब है, लेकिन क्या रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली को जॉइन कर लिया है? उन्होंने केन को RKO दिया था, जिससे ब्रे वायट को जीत मिली थी और उसके बाद वो बिना कुछ बोले रिंग से चले गए थे। इस मैच का अंत इससे अच्छा नहीं हो सकता था, खासकर अब हम सबके दिमाग में बहुत से सवाल खड़े हो गए है, जिसके लिए हमें अगले हफ्ते का इंतज़ार करना पड़ेगा। क्रिएटिव टीम को इसी प्लान पर आगे बढ़ना चाहिए और ऑर्टन को वापिस फेस नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने ऐसा पहले भी किया था, जब जॉन सीना ने नेक्सस को जॉइन किया था( वो समय उन्हें हील बनाने के लिए बिल्कुल सही था) और ऐसा ही कुछ डेनियल ब्रायन के साथ हुआ था, जब उन्होंने वायट फैमिली को जॉइन कर लिया था। यह तो वक़्त बताएगा की आगे क्या होगा, अभी के लिए यह स्टोरीलाइन अच्छी नज़र आ रही है। 2- लिस्ट ऑफ जेरिको 241016-2-1477520893-800 इस हफ्ते के रॉ की शुरुआत इससे बेहतर ढंग से नहीं हो सकती थी। यह सबको पता था कि क्रिस जेरिको रिटायर नहीं होने वाले है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग शानदार की। क्रिस जेरिको और केविन ओवंस के बीच मतभेद सामने आए, खासकर जब यूनिवर्सल चैम्पियन, जेरिको को मैच पर ध्यान देने के लिए कह रहे थे। यहाँ तक कि स्टेफनी मैकमैहन को भी बाहर आकर वादा करना पड़ा कि वो लिस्ट ढूंढने में मदद करेंगी। इसमें ज्यादा समय नहीं लगा और सैथ रॉलिंस लिस्ट के साथ बाहर आ गए और उसके बाद रविवार के लिए उन्होंने शानदार प्रोमो दिया। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को और रोमांचक बनाने के लिए सैथ रॉलिंस का इस रविवार को जीतना काफी जरूरी है। नहीं तो जेरिको और ओवंस के बीच कुछ ट्विस्ट आए। ऑनरेबल मेंशन 241016-3-1477520959-800 एंजो अमोरे जब पूरे एरेना को अपने प्रोमो के लिए अपने साथ कर लेते है? हमेशा की तरह शानदार। यह दिखाता है कि यह दोनों कितने अच्छे है। क्या यह दोनों लोकप्रियता में न्यू एज आउटलॉस को मात दें पाएंगे। ऐसा होने की पूरी उम्मीद है। 4- मिज स्क्वाड 241016-5-1477521986-800 द मिज हमेशा से ही शानदार प्रोमो देते रहे है और इस हफ्ते भी कुछ अलग नहीं था। मेरे हिसाब से उन्हें जल्द ही मेन इवेंट में जगह मिलनी चाहिए। उनके अंदर एक ही अलग ही जज्बा और कमेंट्री करते वक़्त उनके अंदर अलग ही जोश आ जाता है। खासकर जब उन्होंने कहा कि एल्सवर्थ को डॉल्फ जिगलर से ज्यादा फुटेज मिल रही है और एक चैम्पियन के लिए बिल्कुल भी शोभा नहीं देती। निश्चित ही जिस जगह वो इस समय स्मैकडाउन लाइव में है, वो इससे ज्यादा डिजर्व करते है। 5- कांट्रैक्ट साइनिंग 241016-1-1477521010-800 एतेहासिक विमेन्स चैंपियनशिप मैच की कांट्रैक्ट साइनिंग शानदार रही और इसमें काफी मज़ा आया। जो जज्बा मिक फोली में है और जो दर्द उनकी बातों में नजर आता है। उन्होंने इस मैच को एक अलग ही मुकाम दे दिया और इस एतेहासिक मैच का बिल्ड अप इससे अच्छा नहीं हो सकता था। यह एक इमोशनल सेगमेंट था और इस प्रोमो ने रौंगते खड़े कर दिए। मिक फोली इसके लिए तारीफ के हकदार है। 6- चिन म्यूजिक 241016-6-1477522745-800 डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के बीच स्मैकडाउन लाइव का शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला और ऐसा लगा ही नहीं कि यह मैच चैंपियनशिप के लिए नहीं है। इन दोनों ने इस मैच में अपनी पूरी जान लगा दी। हालांकि इस मैच का अंत इतना शानदार नहीं रहा और जेम्स एल्सवर्थ ने जिस तरह एजे स्टाइल्स को चिन म्यूजिक दिया, उससे वो WWE का कांट्रैक्ट तो पा लेंगे। लेकिन अगले हफ्ते उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड सकता है। विजेता smackdown-win-1477522782-800 इस हफ्ते रॉ में कुछ अच्छे पल थे, लेकिन वैसे शो इस हफ्ते फ्लॉप साबित है। लैसनर का सेगमेंट भी रेड ब्रैंड को बचा नहीं पाया। दूसरी तरफ स्मैकडाउन लाइव ने अगले हफ्ते जुडने के लिए कई वजह सी और इस हफ्ते की न सिर्फ शुरुआत शानदार थी ,बल्कि शो का अंत भी अच्छे से हुआ। स्मैकडाउन ने रॉ को इस हफ़्ते मात देकर स्कोर 7-7 की बराबरी पर ला दिया रहा। अब देखना होगा हैल इन ए सैल के बाद स्मैकडाउन लाइव क्या लेकर आएगा। लेखक- डेनियल मेसी, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications