इस हफ्ते के रॉ की शुरुआत इससे बेहतर ढंग से नहीं हो सकती थी। यह सबको पता था कि क्रिस जेरिको रिटायर नहीं होने वाले है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग शानदार की। क्रिस जेरिको और केविन ओवंस के बीच मतभेद सामने आए, खासकर जब यूनिवर्सल चैम्पियन, जेरिको को मैच पर ध्यान देने के लिए कह रहे थे। यहाँ तक कि स्टेफनी मैकमैहन को भी बाहर आकर वादा करना पड़ा कि वो लिस्ट ढूंढने में मदद करेंगी। इसमें ज्यादा समय नहीं लगा और सैथ रॉलिंस लिस्ट के साथ बाहर आ गए और उसके बाद रविवार के लिए उन्होंने शानदार प्रोमो दिया। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को और रोमांचक बनाने के लिए सैथ रॉलिंस का इस रविवार को जीतना काफी जरूरी है। नहीं तो जेरिको और ओवंस के बीच कुछ ट्विस्ट आए।
Edited by Staff Editor