Ad
इस हफ्ते रॉ में कुछ अच्छे पल थे, लेकिन वैसे शो इस हफ्ते फ्लॉप साबित है। लैसनर का सेगमेंट भी रेड ब्रैंड को बचा नहीं पाया। दूसरी तरफ स्मैकडाउन लाइव ने अगले हफ्ते जुडने के लिए कई वजह सी और इस हफ्ते की न सिर्फ शुरुआत शानदार थी ,बल्कि शो का अंत भी अच्छे से हुआ। स्मैकडाउन ने रॉ को इस हफ़्ते मात देकर स्कोर 7-7 की बराबरी पर ला दिया रहा। अब देखना होगा हैल इन ए सैल के बाद स्मैकडाउन लाइव क्या लेकर आएगा। लेखक- डेनियल मेसी, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor