Ad
मुझे यह देखकर हैरानी नहीं होती कि कैसे हर हफ्ते क्रूजवेट डिवीजन इतना अच्छा कर रहा है। शुरुआत थोड़ी धीमी थी, लेकिन कोई उससे बोर नहीं हुआ और अंत तक इसमें रोमांच की कोई कमी नहीं थी। इस हफ्ते की शुरुआत हुई टैग टीम मैच के साथ। सिन कारा और लिंस डॉरैडो ने जीत दर्ज की और सिन कारा ने क्रूज़रवेट डिविज़न में अपनी मौजूदगी दर्ज की। दूसरे मैच में टीजे पर्किन्स ने अरिया डाइवरी को हराया, जिन्होंने इसी हफ्ते रॉ में अपना डैब्यू किया। ब्राइन कैड्रिक को थोड़ा बचकर रहना होगा।
Edited by Staff Editor