स्मैकडाउन लाइव में इस हफ्ते एक शानदार सेगमेंट देखने को मिला, जहां हमें जेम्स एल्सवर्थ की वापसी देखने को मिली, उसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियन एजे स्टाइल्स को हराया भी। एम्ब्रोज़ को इस मैच में गेस्ट रेफरी बनाया गया और उन्होंने काफी एंटरटेन भी किया। डीन एम्ब्रोज़ ज़्यादातर समय क्राउड़ के साथ मस्ती करते नज़र आए, उनके साथ तस्वीर खिचा रहे थे और ड्रिंक पी रहे थे और उनका ध्यान रिंग में हो रहे एक्शन की तरफ बिल्कुल भी नहीं था। जब वो बोर हो गए, तो उन्होंने एजे स्टाइल्स को दो डर्टी डीड्स दे दिए और जॉबर को जीत दिला दी। एम्ब्रोज़ ने यह सेगमेंट काफी अच्छे से किया और यह दिखाया भी की अभी भी वो चैंपियनशिप के लिए दावेदार है। मैच शुरू होने से पहले एम्ब्रोज़ अपनी जेब खाली कर रहे थे और जो भी निकलता वो एजे स्टाइल्स को दे देते। इस मैच में बस एक चीज गलत हुई और वो थी जेम्स एल्सवर्थ का स्टाइल्स क्लैश के टाइम पर गलत तरीके से अपनी गार्डन रखना। उन्हें इस चीज का अभ्यास करना चाहिए था, क्योंकि अंत में कोई भी एथलीट अपनी गार्डन तुडवाकर नहीं जाना चाहेगा।