Ad
यह जरूर सबके लिए थोड़ा चौंकने वाला होगा, लेकिन मैं आपसे कहूँगा कि इस मैच को आप जरूर देखिये। यह रॉ के लिए सबसे पॉजिटिव चीजों में से एक रहा है। रॉ में एक शानदार रैसलिंग मैच देखना सपना ही होता है, लेकिन कोफी किंगस्टन और सिजेरो ने हमें एक शानदार मैच दिया। एक पल के लिए भी मैच से नज़र नहीं हटी। इस मुक़ाबले में कुछ अच्छे मूव्स देखने को मिले, जिन्हें कि देखने में काफी मज़ा आया। रॉ के तीन घंटे के शो में सिजेरो और कॉफी स्टैंड आउट सुपरस्टार रहे। इनको सपोर्ट मिला शेमस से, जो पूरे मैच के दौरान रिंग के बाहर मोबाइल में फेसबुक चलाते नज़र आए और अंत में उनके ऊपर बिग ई ने हमला कर दिया।
Edited by Staff Editor