Ad
यह देखकर अच्छा लगा कि दोनों शो में अब प्रतिस्प्रधा अब बढ़ गई है और स्टेफनी स्मैकडाउन लाइव के पछाडने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, वो बस रेटिंग्स में आगे निकलना चाहती है। इसका असला मज़ा तो सर्वइवर सीरीज में देखने को मिलेगा, जहां दोनों ब्रैंड के बीच ट्रेडीशनल एलिमिनेशन मैच देखने को मिलेंगे। कुछ भी हो रॉ ने इस हफ़्ते स्मैकडाउन की बराबरी कर ली है और एंटरटेनमेंट के मामले में भी रॉ आगे रही है॥ नो मर्सी जैसे खराब पे-पर-व्यू के बाद इस शो ने स्मैकडाउन लाइव को काफी नुकसान हुआ है। अब स्कोर 3-3 की बराबरी पर है और अब अलगे हफ्ते फिर आएंगे दोनों शो की तुलना के साथ। लेखक- डेनियल मेसी, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor