सर्वाइवर सीरीज़ के बिल्ड अप को देखते हुए इस समय स्कोर 8-7 से स्मैकडाउन लाइव के पक्ष में है और हर हफ्ते दोनों ब्रैंड में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते दोनों ही शो बेकार थे और दोनों को ही बहुत कुछ करना था और ब्रैंड स्पलिट के बाद यह पहला मल्टी ब्रैंड पे-पर-व्यू है।
इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन लाइव का प्रसारण यूके से हुआ, जहां का क्राउड़ काफी उत्साहित था और एरेना में इसकी झलक भी देखने को मिली।
दोनों ही ब्रैंड के पास फिउड़ को बिल्ड अप करने के लिए दो हफते का समय था और उनको इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता था। इस हफ्ते इंटरनेशनल टूर पर दोनों ब्रैंड के पास आगे निकालने का मौका था।
रॉ के पास मौका है आगे निकालने का, क्योंकि इस समय स्मैकडाउन एक जॉबर पर निर्भर है, जोकि उनके मेन इवेंट हर हफ्ते नज़र आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ स्मैकडाउन इस बात का फायदा उठा सकते है कि हर हफ्ते यहाँ पर शानदार रैसलिंग मैच देखने को मिलते है, इसके साथ ही टैलंट को यहाँ रॉ रोस्टर से बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।
आइए नज़र डालते है इस हफ्ते कौन सा शो रहा बेहतर।
Published 11 Nov 2016, 14:07 IST