WWE Raw vs WWE Smackdown live: इस हफ्ते कौन सा शो रहा बेहतर?

सर्वाइवर सीरीज़ के बिल्ड अप को देखते हुए इस समय स्कोर 8-7 से स्मैकडाउन लाइव के पक्ष में है और हर हफ्ते दोनों ब्रैंड में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते दोनों ही शो बेकार थे और दोनों को ही बहुत कुछ करना था और ब्रैंड स्पलिट के बाद यह पहला मल्टी ब्रैंड पे-पर-व्यू है। इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन लाइव का प्रसारण यूके से हुआ, जहां का क्राउड़ काफी उत्साहित था और एरेना में इसकी झलक भी देखने को मिली। दोनों ही ब्रैंड के पास फिउड़ को बिल्ड अप करने के लिए दो हफते का समय था और उनको इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता था। इस हफ्ते इंटरनेशनल टूर पर दोनों ब्रैंड के पास आगे निकालने का मौका था। रॉ के पास मौका है आगे निकालने का, क्योंकि इस समय स्मैकडाउन एक जॉबर पर निर्भर है, जोकि उनके मेन इवेंट हर हफ्ते नज़र आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ स्मैकडाउन इस बात का फायदा उठा सकते है कि हर हफ्ते यहाँ पर शानदार रैसलिंग मैच देखने को मिलते है, इसके साथ ही टैलंट को यहाँ रॉ रोस्टर से बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते कौन सा शो रहा बेहतर।

# टैग टीम डिवीजन 101116-3-1478753217-800 मंडे नाइट रॉ में टैग टीम डिवीजन के तरफ एक शानदार सेगमेंट देखने को मिला। सर्वाइवर सीरीज के प्रोमो के लिए एंजो-कैस, द न्यू डे और सिजेरो-शेमस के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला। कोरी ग्रेवेस ने सही कहा था कि स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीजन की तुलना रॉ की टैग टीम डिवीजन से नहीं की जा सकती। अगर आप ब्लू ब्रैंड के जबरदस्त फैन भी है, तब भी भी आपको यह बात माननी होगी की रॉ की टैग टीम डिवीजन ज्यादा बेहतर है। सिजेरो से द क्लब के खिलाफ प्रोमो करते हुए हल्की सी चूक हो गई, हालांकि दर्शकों के लिए वो एक फनी मोमेंट था और निश्चित ही अगर हम भी रिंग में होते, तो हम खुद को हसने से रौक नहीं पाते। सिजेरो के लिए मंडे नाइट रॉ इतनी खास नहीं रही और गलती से शेमस ने उनके फेस पर हिट कर दिया। एक और गलती की वजह से वो सेगमेंट और बेहतर हो गया। एंजो और कैस भी फॉर्म में नज़र आएँ । न्यू डे चीजों को एक अलग ही लेवल पर ले गए और उन्होंने टीम को स्मैकडाउन लाइव के खिलाफ होने वाले से मैच से पहले टीम को एक साथ करने की कोशिश की।
#शो स्टीलर 101116-4-1478753258-800

बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस के बीच हुआ रैसलिंग मैच निश्चित ही पे-पर-व्यू के लेवल का था और हम सब को दुख है कि यह मैच हम नो मर्सी पे-पर-व्यू में नहीं देख पाएँ। एलेक्सा ब्लिस ने गलत तरीके से हारी, क्योंकि जब उन्होंने टैप आउट किया, उस समय उनका पैर रोप को टच कर रहा था और उससे यह भी पता चलता है कि इन दोनों की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। स्मैकडाउन लाइव के पास शार्लेट और साशा बैंक्स जैसी दुश्मनी का तोड़ नहीं है। हम उम्मीद कर सकते है अगले महीने हमें इस दुश्मनी का नया एंगल देखने को मिलेगा। अगर उन्हें इस लड़ाई को रॉ के लेवल तक लेकर जाना है, तो इन दोनों के बीच TLC मैच होना चाहिए। जैसा कि इन दोनों का मैच हमने स्मैकडाउन में देखा था, उसको देखते हुए तो इन दोनों के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली। इस हफ्ते स्मैकडाउन में इस मैच ने सबका दिल जीत लिया। # बेली ऑन टॉप 101116-2-1478753304-800 इस सेगमेंट में दर्शकों ने खलल डाला, लेकिन फिर भी यह उतना भी बेकार नहीं था। हम कह सकते है कि यूके को क्राउड़ को बेली काफी पसंद आई। जैसे ही वो बाहर आई, क्राउड़ उनका नाम चिल्लाने लगा और बेली ने सर्वाइवर सीरीज के लिए प्रोमो देने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन क्राउड़ की वजह से वो यह नहीं कर पाई। इसकी वजह से शार्लेट विमेन्स टीम के लिए अंतिम सदस्य का ऐलान नहीं कर पाई और जब माइकल कोल ने साशा बैंक्स को बुलाया, तब उन्हें बेली जितना समर्थन नहीं मिला। इस सेगमेंट से यह भी पता चलता है कि विमेन्स रेवोलुशन ने WWE यूनिवर्स को अपनी तरफ खीचा है। शार्लेट एक बड़ी चैम्पियन और कप्तान है, लेकिन क्या वो वही हीट ला पाएँगी। रिंग में प्रदर्शन के कारण बॉस के फैंस बहुत है और रही बात बेली की तो वो हमने आज देख ही लिया। यह तीनों नाया जैक्स और एलिशा फॉक्स को दिशा दें सकते है और इन्हीं के ऊपर सर्वाइवर सीरीज में टीम की ज़िम्मेदारी होगी। नाया और एलिशा को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए। # शेन की एंट्री 101116-5-1478753422-800 शेन मैकमैहन सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन में बैरन कोर्बिन की जगह लेंगे। शुरुआत में यह फ़ैसला थोड़ा अजीब लगा, लेकिन बाद में इसमें काफी दम नज़र आया। इससे अब दोनों ब्रैंड के बीच दुश्मनी और निजी हो गई। इससे अब मैच में अब कुछ भी हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज में हमें अब ट्रिपल एच या फिर स्टेफनी मैकमैहन भी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही शेन मैकमैहन को दोबारा रिंग में देखना भी अच्छा रहेगा। वो रिंग में बिल्कुल ही अलग इंसान है, वो नेचुरल एथलीट नहीं है, लेकिन उन्होंने रिंग में कई बड़े स्टार के साथ रैसल किया है। कर्ट एंगल के साथ उनके वॉर को कौन भूल सकता है? शेन में टैलंट की कमी नहीं है, लेकिन सवाल यह उठता यह है कि सर्वाइवर सीरीज में उनका किरदार क्या होगा? # फैटल 5वे 101116-1-1478753468-800 रॉ में हमें एक शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला, जिसमें हिस्सा लिया रॉ की सर्वाइवर सीरीज मेंस टीम के 5 सदस्य ने और यह काफी कामयाब भी हुआ। यह बिल्कुल सही समय तक चला और निश्चित ही यह एक पे-पर-व्यू के लेवल का मैच था। मैच का अंत भी अच्छा था, केविन ओवंस का क्रिस जेरिको को पिन करना, इसका असर अब अगले हफ्ते या फिर सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिल सकता है। टेबल स्पॉट भी शानदार था और हमें शील्ड की याद भी आ गई, इसके साथ ही क्राउड़ ने रोमन रेंस को बू भी नहीं किया। इन दोनों को साथ में देखकर अच्छा लगा। हालांकि जेरि-को के बीच में आ जाने से यह मज़ा बीच में ही रह गया। ब्रॉन स्ट्रोमैन टेबल पर गिरने के बाद भी मजबूत नज़र आए। अब यह देखना होगा कि स्मैकडाउन की टीम इस मोंस्टर के खिलाफ क्या करती है। अंत में इस मैच में एंटरटेनमेंट की कोई भी कमी नहीं थी। लेकिन इन दोनों ब्रैंड में से इस हफ्ते जीता कौन? # रॉ की जीत raw-win-1478753539-800 रॉ ने इस हफ्ते स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया। रॉ इस हफ्ते स्मैकडाउन से बेहतर था और सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू को देखते हुए हमें बेहतर बिल्ड अप भी देखने को मिला। यहाँ यह भी कहा जा सकता है कि स्मैकडाउन सिर्फ 2 घंटे का शो है और इतने में सब कुछ दिखाना आसान नहीं है। हालांकि हमने पहले भी देखा है कि रॉ अपने 3 घंटे को भरने में नाकाम रहा था, लेकिन इस हफ्ते यह एक शानदार शो था और इसमें किसी को भी कोई शक नहीं है। स्मैकडाउन लाइव में बेहतरीन विमेन्स चैंपियनशिप मैच देखने को मिला, लेकिन उसके दम पर वो आगे नहीं निकल पाए। अभी भी सर्वाइवर सीरीज से पहले एक शो और होगा। लेखक- डेनियल मेसी, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now