# टैग टीम डिवीजन
मंडे नाइट रॉ में टैग टीम डिवीजन के तरफ एक शानदार सेगमेंट देखने को मिला। सर्वाइवर सीरीज के प्रोमो के लिए एंजो-कैस, द न्यू डे और सिजेरो-शेमस के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला।
कोरी ग्रेवेस ने सही कहा था कि स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीजन की तुलना रॉ की टैग टीम डिवीजन से नहीं की जा सकती। अगर आप ब्लू ब्रैंड के जबरदस्त फैन भी है, तब भी भी आपको यह बात माननी होगी की रॉ की टैग टीम डिवीजन ज्यादा बेहतर है।
सिजेरो से द क्लब के खिलाफ प्रोमो करते हुए हल्की सी चूक हो गई, हालांकि दर्शकों के लिए वो एक फनी मोमेंट था और निश्चित ही अगर हम भी रिंग में होते, तो हम खुद को हसने से रौक नहीं पाते।
सिजेरो के लिए मंडे नाइट रॉ इतनी खास नहीं रही और गलती से शेमस ने उनके फेस पर हिट कर दिया। एक और गलती की वजह से वो सेगमेंट और बेहतर हो गया। एंजो और कैस भी फॉर्म में नज़र आएँ ।
न्यू डे चीजों को एक अलग ही लेवल पर ले गए और उन्होंने टीम को स्मैकडाउन लाइव के खिलाफ होने वाले से मैच से पहले टीम को एक साथ करने की कोशिश की।
Edited by Staff Editor