बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस के बीच हुआ रैसलिंग मैच निश्चित ही पे-पर-व्यू के लेवल का था और हम सब को दुख है कि यह मैच हम नो मर्सी पे-पर-व्यू में नहीं देख पाएँ। एलेक्सा ब्लिस ने गलत तरीके से हारी, क्योंकि जब उन्होंने टैप आउट किया, उस समय उनका पैर रोप को टच कर रहा था और उससे यह भी पता चलता है कि इन दोनों की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। स्मैकडाउन लाइव के पास शार्लेट और साशा बैंक्स जैसी दुश्मनी का तोड़ नहीं है। हम उम्मीद कर सकते है अगले महीने हमें इस दुश्मनी का नया एंगल देखने को मिलेगा। अगर उन्हें इस लड़ाई को रॉ के लेवल तक लेकर जाना है, तो इन दोनों के बीच TLC मैच होना चाहिए। जैसा कि इन दोनों का मैच हमने स्मैकडाउन में देखा था, उसको देखते हुए तो इन दोनों के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली। इस हफ्ते स्मैकडाउन में इस मैच ने सबका दिल जीत लिया।