इस सेगमेंट में दर्शकों ने खलल डाला, लेकिन फिर भी यह उतना भी बेकार नहीं था। हम कह सकते है कि यूके को क्राउड़ को बेली काफी पसंद आई। जैसे ही वो बाहर आई, क्राउड़ उनका नाम चिल्लाने लगा और बेली ने सर्वाइवर सीरीज के लिए प्रोमो देने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन क्राउड़ की वजह से वो यह नहीं कर पाई। इसकी वजह से शार्लेट विमेन्स टीम के लिए अंतिम सदस्य का ऐलान नहीं कर पाई और जब माइकल कोल ने साशा बैंक्स को बुलाया, तब उन्हें बेली जितना समर्थन नहीं मिला। इस सेगमेंट से यह भी पता चलता है कि विमेन्स रेवोलुशन ने WWE यूनिवर्स को अपनी तरफ खीचा है। शार्लेट एक बड़ी चैम्पियन और कप्तान है, लेकिन क्या वो वही हीट ला पाएँगी। रिंग में प्रदर्शन के कारण बॉस के फैंस बहुत है और रही बात बेली की तो वो हमने आज देख ही लिया। यह तीनों नाया जैक्स और एलिशा फॉक्स को दिशा दें सकते है और इन्हीं के ऊपर सर्वाइवर सीरीज में टीम की ज़िम्मेदारी होगी। नाया और एलिशा को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए।