शेन मैकमैहन सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन में बैरन कोर्बिन की जगह लेंगे। शुरुआत में यह फ़ैसला थोड़ा अजीब लगा, लेकिन बाद में इसमें काफी दम नज़र आया। इससे अब दोनों ब्रैंड के बीच दुश्मनी और निजी हो गई। इससे अब मैच में अब कुछ भी हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज में हमें अब ट्रिपल एच या फिर स्टेफनी मैकमैहन भी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही शेन मैकमैहन को दोबारा रिंग में देखना भी अच्छा रहेगा। वो रिंग में बिल्कुल ही अलग इंसान है, वो नेचुरल एथलीट नहीं है, लेकिन उन्होंने रिंग में कई बड़े स्टार के साथ रैसल किया है। कर्ट एंगल के साथ उनके वॉर को कौन भूल सकता है? शेन में टैलंट की कमी नहीं है, लेकिन सवाल यह उठता यह है कि सर्वाइवर सीरीज में उनका किरदार क्या होगा?
Edited by Staff Editor