रॉ में हमें एक शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला, जिसमें हिस्सा लिया रॉ की सर्वाइवर सीरीज मेंस टीम के 5 सदस्य ने और यह काफी कामयाब भी हुआ। यह बिल्कुल सही समय तक चला और निश्चित ही यह एक पे-पर-व्यू के लेवल का मैच था। मैच का अंत भी अच्छा था, केविन ओवंस का क्रिस जेरिको को पिन करना, इसका असर अब अगले हफ्ते या फिर सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिल सकता है। टेबल स्पॉट भी शानदार था और हमें शील्ड की याद भी आ गई, इसके साथ ही क्राउड़ ने रोमन रेंस को बू भी नहीं किया। इन दोनों को साथ में देखकर अच्छा लगा। हालांकि जेरि-को के बीच में आ जाने से यह मज़ा बीच में ही रह गया। ब्रॉन स्ट्रोमैन टेबल पर गिरने के बाद भी मजबूत नज़र आए। अब यह देखना होगा कि स्मैकडाउन की टीम इस मोंस्टर के खिलाफ क्या करती है। अंत में इस मैच में एंटरटेनमेंट की कोई भी कमी नहीं थी। लेकिन इन दोनों ब्रैंड में से इस हफ्ते जीता कौन?