इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर सुपरस्टार का शेकअप हुआ। रॉ के कुछ सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया गया जबकि टैग टीम को भी ब्लू ब्रांड में भेज दिया गया। चोटिल सुपरस्टार की वापसी हुई, जिसके बाद नई स्टोरीलाइन का भी आगाज हो गया। सुपरस्टार शेकअप में कुल 11 शेकअप हुए, इस दौरान NXT के बड़े रैसलर्स को भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया गया। कार्मेला ने खिताब जीतने का जश्न मना रहा थी कि शार्लेट ने एंट्री जबकि पिछले हफ्ते आई NXT की सुपरस्टार्स ने फिर से शार्लेट पर अटैक किया। यूसस चैंपियन जैफ हार्डी ने स्मैकडाउन में जीत के साथ आगाज किया। वहीं मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स की टीम बनी। मेन इवेंट में एक बार फिर दोनों सुपरस्टार्स को धोखे का शिकार होना पड़ा। जिन नामों की फैंस उम्मीद कर रहे थे वैसा उन्हें देखने को नहीं मिला लेकिन रॉ से बेहतर शेकअप स्मैकडाउन ने दिया और फैंस ने इसे काफी पसंद किया। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और उनकी वीडियो देखें: ओपनिंग सैगमेंट में एजे स्टाइल्स और रुसेव का मैच हुआ लेकिन डिसक्वॉलिफाइ कर दिया गया।