ल्यूक हार्पर ने जे उसो को हराया। मैच के बाद जिम्मी पर ब्लजिन ब्रदर्स ने अटैक किया लेकिन नेओमी ने आकर उनके सामने हाथ जोड़े
Ad
Edited by Staff Editor
ल्यूक हार्पर ने जे उसो को हराया। मैच के बाद जिम्मी पर ब्लजिन ब्रदर्स ने अटैक किया लेकिन नेओमी ने आकर उनके सामने हाथ जोड़े
WWE को पिछले 25 सालों से फोलो कर रहा हूं। ब्रेट हार्ट हो या फिर ऑस्टिन इन सभी की फाइट को करीब से देखा है। ट्रिपल एच और द रॉक को स्टार बनते हुए देखा, अंडरटेकर की स्ट्रीक को टूटते हुए भी देखा है। रेसलिंग में कई रेसलर्स आए लेकिन मेरे पंसदीदा शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, द रॉक, रोमन रेंस , जॉन सीना ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग हैं।
Know MoreYour perspective matters!
Start the conversation