इंग्लैंड में WWE लाइव इवेंट में स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सभी सुपरस्टार ने जेम्स एल्सवर्थ की मिलकर धुनाई की। यहां पर हल्क होगन का लैग ड्राप और स्टोन कोल्ड का स्टनर भी देखने को मिला। जेम्स एल्सवर्थ अकेले थे। और विमेंस डिवीजन की सभी सुपरस्टार्स ने एक-एक कर उन्हें जमकर पीटा। @jamesellsworthwrestling not only suffers from a broken heart, he also suffers from broken EVERYTHING. #Ouch #WWELeeds @carmellawwe @beckylynchwwe @thelanawwe @trinity_fatu @charlottewwe @natbynature A post shared by WWE (@wwe) on Nov 8, 2017 at 3:53pm PST जेम्स एल्सवर्थ इस साल की शुरूआत से ही स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन का हिस्सा रहे हैं। द चिनलैस वंडर ने कार्मेला के कई मैचों में हिस्सा लेकर ब्लू ब्रांड के हर विमेन की इज्जत नहीं की है। हालांकि सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन की कप्तान बैकी लिंच ने जेम्स एल्सवर्थ को सबक सिखाने का ज़िम्मा खुद उठाया और स्मैकडाउन में बैकी लिंच ने इंटरजेंडर मैच में जेम्स एल्सवर्थ को मात दी। इस मैच में एल्सवर्थ के हारने के बाद कार्मेला रिंग में आई और ऐसा लग रहा था कि वो लिंच से बदला लेंगी, लेकिन उन्होंने एल्सवर्थ को ही सुपरकिक मार दिया। 3 VS 4 हैंडीकैप टैग टीम मैच यहां पर शार्लेट, नेओमी, बैकी लिंच VS टमिना, नटालिया,कार्मेला, लाना के बीच था। लेकिन निशानाह बने जेम्स एल्सवर्थ। सभी सुपरस्टार ने क्लासिक मूव्स जेम्स पर लगाए। कार्मेला के एक्शन का कारण पूछे जाने पर कार्मेला ने कहा, "हमेशा एक बात बोली जाती है कि पुराने कुत्तों को नई ट्रिक नहीं सिखाई जा सकती, लेकिन मुझे लगता है कि मैं जेम्स को नई ट्रिक सिखा दी है। जेम्स अब अपनी पूरी रात कुत्तों के घर में बिताएंगे।" EXCLUSIVE: "Needless to say @realellsworth will be spending the night in the doghouse...LITERAL doghouse!" - @CarmellaWWE #SDLive pic.twitter.com/KbWq8S1zQG — WWE (@WWE) November 8, 2017