समरस्लैम में विमेंस स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान किया गया है। बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और कार्मेला के बीच ये मैच होगा। लेकिन एक बड़ी खबर सामने आ रही है। असुका भी इस मैच में शामिल हो सकती है। यानि की ये मैच अब फैटल 4वे हो जाएगा। पहले ये सिंगल मैच था। कार्मेला और बैकी लिंच के बीच इस मैच का एलान किया गया था। लेकिन पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर ने वापसी की और फिर ये ट्रिपल थ्रैट मैच हो गया था। 23 अक्टूबर 2017 को मंडे नाइट रॉ में असुका ने डेब्यू किया था। इसके बाद सुपरस्टार्स शेकअप में वो ब्लू ब्रांड में चली गई। NXT में उनकी काफी लंबा स्ट्रीक थी। वो हारी नहीं थी। रैसलमेनिया में उनकी स्ट्रीक WWE में टूट गई थी।
अगर असुका को इस मैच में शामिल किया जाता है तो ये लगातार तीसरा पीपीवी होगा जहां असुका चैंपियनशिप मैच में शामिल होंगी। मनी इन द बैंक में वो कार्मेला के साथ मुकाबला कर चुकी है। जहां जेम्स एल्सवर्थ की दखलअंदाजी के बाद वो हार गई थी। इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में भी उका मुकाबला कार्मेला के साथ हुआ था। यहां भी जेम्स एल्सवर्थ ने दखल दे दिया था। अगले हफ्ते इस बात का एलान हो सकतै है कि ये मैच फैटल 4वे मैच होगा। समरस्लैम से पहले अब बस एक एपिसोड स्मैकडाउऩ का बचा हुअा है। इस मैच का एनाउंस जल्द ही हो जाएगा। जब शार्लेट फ्लेयर को इस मैच में शामिल किया गया था तो लगा कि बैकी ये मैच जीत सकती हैं। अगर इस मैच में असुका शामिल हो जाती है तो फिर शानदार ये मैच बन जाएगा। किसी के पास भी ये चैंपियनशिप जीतने का मौका हो जाएगा।19 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा।