Royal Rumble से पहले स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड की व्यूवरशिप बुरी तरह हुई धरासाईं

रैसलिंग आईएनसी ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप का खुलासा किया हैं। रॉ 25 के बाद हुई स्मैकडाउन के लिए सभी ने सोचा था कि इसकी व्यूवरशिप अच्छी होगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। रॉयल रंबल से पहले ये स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड था। रॉ 25 की व्यूवरशिप ने इस बार काफी रिकॉर्ड तोड़ दिए। रॉ की व्यूवरशिप 4.53 मिलियन रही और पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 3.25 मिलियन थी। यानि पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी उछाल रॉ को मिला। रॉ ने साल 2016 में रैसलमेनिया के बाद पहले बार चार मिलियन का आंकड़ा पार किया है। रॉ की व्यूवरशिप इससे पहले कभी ऐसे नहीं रही। इस हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूवरशिप 2.58 मिलियन रही। पिछले हफ्ते ही इसके आस पास ही व्यूवरशिप रही थी। इस हफ्ते 0.8 % व्यूवरशिप घटी है। अगले हफ्ते रॉयल रंबल का आयोजन होगा और इसके बाद रोड टू रैसलमेनिया शुरू हो जाएगा। हालांकि साल के पहले एपिसोड में रॉ और स्मैकडाउन को अच्छा साथ मिला था। अब अगले हफ्ते उम्मीद ये की जा रही है कि थोड़ा बहुत स्मैकडाउन की व्यूवरशिप थोड़ा बहुत बढ़ेगी। क्योंकि रॉयल रंबल का भी फायदा स्मैकडाउन को मिलेगा। देखने वाली बात ये है कि रॉ ने इस बार रिकॉर्ड कायम कर दिया। वैसे किसी को भरोसा नहीं हो रहा कि इस बार 4.53 मिलियन व्यूवरशिप रॉ की रही। और उम्मीद है कि रॉयल रंबल के बाद भी ये व्यूवरशिप कायम रहेगा। अगले हफ्ते अब रॉयल रंबल का आयोजन रविवार को होगा। इसमें पहली बार एतिहासिक विमेंस रॉयल रंबल होगा। इसके अलावा एजे स्टाइल्स अपनी चैंपियनशिप सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। साथ ही ब्रॉक लैसनर भी अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। साथ ही स्मैकडाउन और रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबला होगा। अब फैंस को रॉयल रंबल का इंतजार है। हालांकि इस हफ्ते की स्मैकडाउन ने काफी निराश किया है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूवरशिप काफी अच्छी रहेगी।