फास्टलेन से पहले हुए स्मैकडाउन के एपिसोड को पसंद नहीं किया गया। WWE का पीपीवी का काउंटडाउन शुरु हो गया है उससे पहले ब्लू ब्रांड ने फैंस को जबरदस्त मैच दिए। Wrestling Inc के रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मैकडाउन लाइव को पिछले हफ्ते इस बार के एपिसोड को नुकसान का सामना करना पड़ा। 6 मार्च को हुए एपिसोड को लगभग 2.590 मिलियन व्यूअर्स मिले थे जबकि 27 फरवरी को 2.692 मिलियन रेटिंग्स आंकी गई। इस साल 2 जनवरी 2018 को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड को 2.720 मिलियन व्यूअर्स मिले। इस हफ्ते स्मैकडाउन चौथे नंबर पर थी, उससे पहले कर्स ऑफ ऑक आइसलैंड, न्यूज शो हैनेटी और रैशेल मैडो थे। जबकि डैमोग्राफिक में 18-49 आंका गया। इस हफ्ते की शो में पहले एजे स्टाइल्स और डॉल्फ का मेन इवेंट मैच दिखाया गया था लेकिन तभी शेन मैकमैहन ने तुरंत मैच को बदलकर फेटल 5वें मैच बनाया । इस मैच में स्टाइल्स , डॉल्फ, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन और केविन ओवंस को शामिल किया। इस मैच को शानदार अंदाज में सैमी जेन ने जीत लिया। सैमी जेन ने जीत के बाद साफ किया कि फास्टलेन में जीत दर्ज करेंगे। हालांकि सभी को लगा था कि जॉन सीना भी फास्टलेन से पहले ब्लू ब्रांड में दस्तक देंगे लेकिन सीना इस शो से दूर रहे। वहीं इस मैच में सैमी जेन और केविन ओवंस की दोस्ती भी टूटती हुई दिखी। इसके अलवा रैंडी ऑर्टन का मैच भी फैंस को देखने को मिला। जिसमें यूएय चैंपियन बॉबी रुड कमेंट्री टेबल पर बैठे थे। जिंदर महल ने इस मैच को रैंडी ऑर्टन को खल्लास देकर हरा दिया। हालांकि मैच के बाद जिंदर महल ने कहा कि उन्हें फास्टलेन में मैच मिलना चाहिए। जबकि ओपनिंग सैगमेंट में शार्लेट और रुबी रायट के बीच हुआ, इस सैगमेंट में दोनों ने अपने मैच के लेकर बात की। खैर, स्मैकडाउन को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है , लेकिन देखना होगा कि फास्टलेन पीपीवी में क्या होता है।