इस हफ्ते स्मैकडाउन में कुछ मैच देखने को मिले जबकि जबरदस्त सैगमेंट्स ने रोमांच को बांधे रखा। इस बार ब्लू ब्रांड में चैंपियन एजे स्टाइल्स , पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और यूएस चैंपियनशिप के लिए जैफ और शिंस्के नाकामुरा का रीमैच हुआ। जबकि रैंडी ऑर्टन ने स्मैकडाउन में वापसी की। स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने अपने शो की कमान बेहद शानदार अंदाज में संभाली हुई हैं। पेज हमेशा से ही फैंस के रोमांच के लिए कड़े फैसला लेती रहती हैं। इस हफ्ते बैकी लिंच और मैंडी रोज का मुकाबला फैंस को देखने को मिला। बैकी लिंच ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाया और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया। हालांकि कार्मेला ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन बैकी बार बार खुद को चैंपियनशिप के लए योग्य बताती रहीं। आपको बता दे कि ब्रांड के अलग होने के बाद बैकी स्मैकडाउन की पहली विमेंस चैंपियन बनी थीं। बैकी की इस गुहार को फैंस ने काफी पंसद किया जबकि जनरल मैनेजर पेज ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। दरअसल, ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन कार्मेला बैकस्टेज पेज से मिलने पहुंचीं। जिसके बाद पेज ने कार्मेला और बैकी लिंच का अगले हफ्ते के लिए मैच तय कर दिया। हालांकि ये नॉन टाइटल मैच होगा अगर बैकी इस मैच को जीत लेती हैं तो उनको समरस्लैम में टाइटल मैच मिल जाएगा।
एक्सट्रीम रूल्स में कार्मेला ने असुका को हराकर खिताब को डिफेंड किया था। कार्मेला पिछले साल की मनी इन द बैंक विजेता थीं जिन्होंने शार्लेट के खिलाफ ब्रीफकेस को कैश करके जीत दर्ज की थी। खैर, अब देखना होगा कि अगले हफ्ते नॉन टाइटल मैच में कार्मेला की जीत होती है या फिर बैकी का विजय रथ आगे बढ़ेगा।