WWE का अगला पे-पर-व्यू सर्वाइवर सीरीज़ है। सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ और स्मैकडाउन के स्टार्स एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आएंगे। ये पीपीवी 20 नवंबर को कनाडा के टोरंटो में होगा। इसमें गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच 12 साल बाद मैच होगा। गोल्डबर्ग ने कुछ हफ्ते पहले WWE में वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर की लड़ने की चुनौती को स्वीकार किया। सर्वाइवर सीरीज़ के लिए स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर और कमिश्नर शेन मैकमैहन ने रॉ को 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैचों की चुनौती दी थी। जिसे रॉ ने स्वीकार कर लिया था। 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैचों में मैन्स, विमेंस और टैग टीमों के बीच मैच होगा। इसमें 5 स्टार रॉ और 5 स्टार स्मैकडाउन के होंगे। आज हुए स्मैकडाउन लाइव में मिज़ टीवी के दौरान जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन की मैन्स टीम का एलान किया। डैनियल ब्रायन ने एलान किया कि स्मैकडाउन की टीम में रैंडी ऑर्टन, डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स, ब्रे वायट और बैरन कॉर्बिन होंगे। जबकि रॉ ने कल हुए शो में एलान किया कि रॉ की टीम में क्रिस जैरिको, केविन ओवंस, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और एक और स्टार होगा। पांचवे स्टार का नाम अभी सामने नहीं आया है। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि ये नाम सैथ रॉलिंस का होगा। इसके अलावा रॉ ने अपने विमेंस डिवीज़न के लिए शार्लेट और स्मैकडाउन ने निकी बैला को विमेंस डिवीजन का कैप्टन बनाया है। स्मैकडाउन के विमेंस डिवीजन के कोच की जिम्मेदारी नटाल्या के हाथों में होगी। रॉ की विमेंस टीम में नाया जैक्स, शार्लेट, बेली, 2 और स्टार्स होंगी, जिनके नामों का एलान नहीं किया गया है। जबकि स्मैकडाउन की ओर से नेओमी, एलैक्सा ब्लिस, कार्मैला, निकी बैला और बैकी लिंच होंगी। वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने रॉ के किसी भी स्टार को लड़ने के लिए चैलेंज किया है। ऐसे में ये स्टार कौन होगा इसका पता तो बाद में ही चल पाएगा। सर्वाइवर सीरीज़ कुल 4 घंटे का शो होगा।