इस हफ्ते WWE रॉ में ऑफ एयर में कुछ नहीं देखने को मिला लेकिन WWE स्मैकडाउन के फैंस को दो पुराने दुश्मनों की जंग देखने को मिली। ब्लू ब्रांड के डार्क मैच मैच में डेनियल ब्रायन और द मिज का मैच देखने को मिला। इस हफ्ते द मिद अपना सैगमेंट कर रहे थे जिसमें उन्होंने केन और ब्रायन का मजाक बनाया। एक बार पिर से मिज ने अपनी हदें पार करते हुए ब्रायन पर निशाना साधा तभी ब्रायन ने मिज पर अटैक किया। फैंस को इन दो दुश्मनों का मैच काफी पसंद आया। एक्सट्रीम रुल्स के बाद स्मैकडाउन का एपिसोड हुआ। ब्लू ब्रांड में अच्छे मैच देखने को मिले साथ ही फैंस ने एपिसोड को पसंद किया। चैंपियन एजे स्टाइल्स ने एंड्राडे अल्मास के खिलाफ मैच लड़ा जबकि मेन इवेंट में जैफ हार्डी को उनका यूएस चैंपियनशिप के लिए रीमैच नाकामुरा के खिलाफ मिला। इस मैच का अंत काफी रोमांचक हुआ क्योंकि इसमें पूर्व WWE चैंपियन ने विलेन बनकर वापसी की। रैंडी ऑर्टन ने जैफ हार्डी की काफी पिटाई की जबकि कानों पकड़ पकड़ कर मारा। रैंडी के साथ स्मैकडाउन का धमाकेदार एपिसोड खत्म हुआ। वहीं डार्क मैच में पुराने दुश्मन द मिज और डेनियल ब्रायन का सामना हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रायन ने अपना गुस्सा मिज पर निकालकर जीत दर्ज की। ये पहला मौका नहीं है जब डार्क मैच देखने को मिला है इससे पहले भी स्मैकडाउन के हर एपिसोड के बाद डार्क मैच होता है। वहीं ब्लू ब्रांड की जनरल मैनेजर पेज ने कार्मेला के लिए अगले हफ्ते के लिए मैच एलान किया। जबकि रैंडी ऑर्टन अब विलेन बन चुके हैं जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि समरस्लैम के लिए रैंडी के लिए बड़ा प्लान तैयार कर दिया गया है। अगले महीने 19 अगस्त को (भारत में 20 अगस्त) को समरस्लैम होने वाली है इससे पहले ब्लू ब्रांड अपने एपिसोड को शानदार बनाने और अच्छी स्टोरीलाइन के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा।