इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार हुआ। काफी मैच इस बार फैंस को ब्लू ब्रांड में देखने को मिला। हैंडीकैप मैच, बेस्ट फ्रैंड्स का मुकाबला और 6 मैन टैग टीम मैच। वहीं पति-पत्नी जिमी उसो और नेओमी का मिक्स्ड मैच देखने को मिला। डेनियल ब्रायन और जैफ हार्डी को इस एपिसोड में नहीं देखा गया लेकिन डार्क मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिला। इस हफ्ते कार्मेला ने शो की शुरुआत की लेकिन असुका ने उनके प्रोमो में दखल दिया जिसके बाद मैंडी रोज और सोन्या डेविल ने आके मैच के लिए चैलेंज किया और असुका ने हैंडीकैप मैच को जीत लिया। वहीं लाना और एडन इंग्लिश ने जिमी और नेओमी से टक्कर तो जरुर दी लेकिन जीत नहीं पाए। इसके अलावा शो का सबसे अच्छा मैच शार्लेट और बैकी लिंच के बीच में हुआ। दोस्तों की जंग को फैंस द्वारा पंसद किया गया, इस मैच को बैकी ने जीता जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। वहीं बिग कैस ने मनी इन द बैंक के लिए एक प्रोमो भी किया। मेन इवेंट में द न्यू डे का सामना रुसेव, समोआ जो और मिज के खिलाफ हुआ। द न्यू डे हारने वाले थे कि मिज ने अपने साथियों पर पैनकैक्स फेंक दिए, जिसके बाद समोआ जो और रुसेव ने मिज को पिटा और रिंग में अकेले छोड़कर चले गए। द न्यू डे की जीत के बाद स्मैकडाउन का कैमरा बंद हो गया। डार्क मैच में डेनियल ब्रायन और यूएस चैंपियन जैफ हार्डी ने बिग कैस और द मिज की टीम को हराया। इस शानदार मैच को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला। खैर, कुल मिलाकर देखा जाए तो ब्लू ब्रांड को इस बार फैंस से अच्छा रिस्पोंस मिला, मेन इवेंट से लेकर डार्क मैच को पंसद किया । अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक से पहले स्मैकडाउन अपने आखिरी एपिसोड में क्या कमाल करती है।