स्मैकडाउऩ जनरल मैैनेजर पेज ने इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के लिए दो बड़े मैचों का एलान किया। इसके बाद सीधे फिर हैल इऩ ए सैल पीपीवी होगा। पहले मैच में आर ट्रूथ का मुकाबला अलमास के साथ होगा।
शो के मेन इवेंट में ब्री बैला का मुकाबाल मरीस के साथ होगा। अगले हफ्ते हैल इन ए सैल में डेनियल ब्रायन, ब्री बैला का मुकाबला द मिज और मरीस के साथ होगा। इससे पहले एक बड़ा मैच पहले ही एलान कर दिया गया है। WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट का मुकाबला सोन्या डेविल के साथ होगा।
हैल इन ए सैल से पहले स्मैकडाउन का ये आखिरी एपिसोड होगा। इसकी तैयारी पूरी तरह की गई है। शानदार मैचों का एलान पहले ही कर दिया गया है। इसके बाद हैल इऩ ए सैल में भी यहां अच्छे मैच देखने को मिलेंगे। मेन इवेंट में इस बार डेनियल ब्रायन और मिज का पंगा देखने को मिल सकता है। फैंस हैल इऩ ए सैल में इऩ दोनों के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं शार्लेट फ्लेयर को भी सचेत रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि मेन मैच से पहले बैकी लिंच फिर उन पर अटैक करने की कोशिश करेंगी। इन दोनों का हैल इन ए सैल में जबरदस्त मैच होने वाला है।