स्मैकडाउऩ जनरल मैैनेजर पेज ने इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के लिए दो बड़े मैचों का एलान किया। इसके बाद सीधे फिर हैल इऩ ए सैल पीपीवी होगा। पहले मैच में आर ट्रूथ का मुकाबला अलमास के साथ होगा। “All it takes is one bad day to reduce the sanest man alive to lunacy.” Guess @RonKillings has had A LOT of bad days. #Delusional #Lunatic @WWE pic.twitter.com/ghe3MJ99RI — Zelina Vega (@Zelina_VegaWWE) September 9, 2018 I’m gone let that ☝? slide, and charge it to the game... pic.twitter.com/BiHtuAy1GV — WWE R-Truth (@RonKillings) September 9, 2018 शो के मेन इवेंट में ब्री बैला का मुकाबाल मरीस के साथ होगा। अगले हफ्ते हैल इन ए सैल में डेनियल ब्रायन, ब्री बैला का मुकाबला द मिज और मरीस के साथ होगा। इससे पहले एक बड़ा मैच पहले ही एलान कर दिया गया है। WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट का मुकाबला सोन्या डेविल के साथ होगा। A week from #HIAC but only 2 days away from #SDLive! What does that mean? More matches!@RonKillings will face @AndradeCienWWE (w/ loudmouth @Zelina_VegaWWE) and @MaryseMizanin returns to singles action against Brie @BellaTwins ... IN THE MAIN EVENT! pic.twitter.com/j7wRCWNtof — PAIGE (@RealPaigeWWE) September 9, 2018 हैल इन ए सैल से पहले स्मैकडाउन का ये आखिरी एपिसोड होगा। इसकी तैयारी पूरी तरह की गई है। शानदार मैचों का एलान पहले ही कर दिया गया है। इसके बाद हैल इऩ ए सैल में भी यहां अच्छे मैच देखने को मिलेंगे। मेन इवेंट में इस बार डेनियल ब्रायन और मिज का पंगा देखने को मिल सकता है। फैंस हैल इऩ ए सैल में इऩ दोनों के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं शार्लेट फ्लेयर को भी सचेत रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि मेन मैच से पहले बैकी लिंच फिर उन पर अटैक करने की कोशिश करेंगी। इन दोनों का हैल इन ए सैल में जबरदस्त मैच होने वाला है।