रॉयल रंबल अब करीब है लेकिन स्मैकडाउन के शो को ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है। लगातार स्मैकडाउन की रेटिंग्स खराब हो रही है। डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन की स्टोरीलाइन के अलवा एजे स्टाइल्स , सैमी जेन और केविन ओवंस को भी दिखाया जा रहा है लेकिन कुछ खास कमाल नहीं हुआ। यूएस टूर्नामेंट का आगाज को धमाकेदार हुआ लेकिन आंजाम कुछ अटपटा नजर आ रहा है। चलिए नजर डालते है कि इस बार की स्मैकडाउन में क्या क्या हो सकता है।
यूएस चैंपियनशिप का सेमीफाइनल
यूएस चैंपियनशिप के चार सेमीफाइनलिस्ट सामने आ चुके है जिसका मैच इस बार के एपिसोड में होने वाला है। जिंदर महल का सामना जवियर वुड्स के खिलाफ होगा जबकि बॉबी रुड की भिड़ंत मोजो राउली से होगी। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 23 जनवरी होने वाली स्मैकडाउन में होगा। इससे पहले ये मैच रॉयल रंबल में होने वाला था।
6 विमेंस टैग टीम मैच
बैकी लिंच ने चोट के बाद वापसी की है। जैसे ही बैकी ने कमबैक किया उनका मुकाबला रुबी रायट के खिलाफ हुआ जिसमें बैकी ने जीत दर्ज की। अब रुबी रायट अपनी हार से परेशान हैं। अब स्मैकडाउन में 6 विमेंस मैच होगा जिसमें बैकी लिंच, शार्लेट और नेओमी की भिड़ंत रूबी रायट से होगी।
ब्रीजांगो और रुडेव डे का सैगमेंट
एजे स्टाइल्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बाद सबसे ज्यादा WWE में रुसेव डे चर्चित है। पिछले हफ्ते रुसेव को ब्रीजांगो को ने पिन कर जीत हासिल की थी। हालांकि ब्रीजांगो की इस जीत के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि इनके बीच छोटा से फिउड देखने को मिला। उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड में इस बार एक अच्छा मैच या फिर इन दोनों की जंग देखने को मिलेगी।
शेन मैकमैहन को मिल सकता है करारा जवाब
पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में केविन ओवंस और सैमी जन का सामना 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच देखने को मिला। हालांकि इस मैच में बार बार शेन मैकमैहन ने दस्तक दी और सभी नियमों के बिना ये मैच तय कर दिया। इस मुकाबले में जीत एजे स्टाइल्स , रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा की हुआ। एजे स्टाइल्स ने ओवंस को चेयर से मारा जबकि सैमी को रिंग में पिन किया गया। अस बार के एपिसोड में सैमी जेन और केविन ओवंस उनपर हुए अटैक के लिए शेन से जवाब चाहेंगे।
रॉयल रंबल के लिए एंट्री का एलान या बिल्ड अप
रॉयल रंबल 2018 का काउंटडाउन शुरु हो गया है। लगभग रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स का नाम सामने आ गया है। जबकि विमेंस के ऐतिहासिक मैच के लिए कुछ नामों का एलान हो सकता है, जबकि कुछ मैंस में से भी नाम सामने आ सकते है। वहीं रॉयल रंबल के लिए स्मैकडाउन के कुछ मैचों का एलान हो सकता है। दूसरी ओर चैंपियनशिप मैच के लिए एजे स्टाइल्स , केविन ओवंस और सैमी जेन का बिल्ड अप भी दिख सकता है।