रॉयल रंबल अब करीब है लेकिन स्मैकडाउन के शो को ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है। लगातार स्मैकडाउन की रेटिंग्स खराब हो रही है। डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन की स्टोरीलाइन के अलवा एजे स्टाइल्स , सैमी जेन और केविन ओवंस को भी दिखाया जा रहा है लेकिन कुछ खास कमाल नहीं हुआ। यूएस टूर्नामेंट का आगाज को धमाकेदार हुआ लेकिन आंजाम कुछ अटपटा नजर आ रहा है। चलिए नजर डालते है कि इस बार की स्मैकडाउन में क्या क्या हो सकता है। यूएस चैंपियनशिप का सेमीफाइनल यूएस चैंपियनशिप के चार सेमीफाइनलिस्ट सामने आ चुके है जिसका मैच इस बार के एपिसोड में होने वाला है। जिंदर महल का सामना जवियर वुड्स के खिलाफ होगा जबकि बॉबी रुड की भिड़ंत मोजो राउली से होगी। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 23 जनवरी होने वाली स्मैकडाउन में होगा। इससे पहले ये मैच रॉयल रंबल में होने वाला था।