बैकी लिंच ने चोट के बाद वापसी की है। जैसे ही बैकी ने कमबैक किया उनका मुकाबला रुबी रायट के खिलाफ हुआ जिसमें बैकी ने जीत दर्ज की। अब रुबी रायट अपनी हार से परेशान हैं। अब स्मैकडाउन में 6 विमेंस मैच होगा जिसमें बैकी लिंच, शार्लेट और नेओमी की भिड़ंत रूबी रायट से होगी।
WWE को पिछले 25 सालों से फोलो कर रहा हूं। ब्रेट हार्ट हो या फिर ऑस्टिन इन सभी की फाइट को करीब से देखा है। ट्रिपल एच और द रॉक को स्टार बनते हुए देखा, अंडरटेकर की स्ट्रीक को टूटते हुए भी देखा है। रेसलिंग में कई रेसलर्स आए लेकिन मेरे पंसदीदा शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, द रॉक, रोमन रेंस , जॉन सीना ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग हैं।