ब्रीजांगो और रुडेव डे का सैगमेंट
एजे स्टाइल्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बाद सबसे ज्यादा WWE में रुसेव डे चर्चित है। पिछले हफ्ते रुसेव को ब्रीजांगो को ने पिन कर जीत हासिल की थी। हालांकि ब्रीजांगो की इस जीत के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि इनके बीच छोटा से फिउड देखने को मिला। उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड में इस बार एक अच्छा मैच या फिर इन दोनों की जंग देखने को मिलेगी।
Edited by Staff Editor