शेन मैकमैहन को मिल सकता है करारा जवाब
पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में केविन ओवंस और सैमी जन का सामना 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच देखने को मिला। हालांकि इस मैच में बार बार शेन मैकमैहन ने दस्तक दी और सभी नियमों के बिना ये मैच तय कर दिया। इस मुकाबले में जीत एजे स्टाइल्स , रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा की हुआ। एजे स्टाइल्स ने ओवंस को चेयर से मारा जबकि सैमी को रिंग में पिन किया गया। अस बार के एपिसोड में सैमी जेन और केविन ओवंस उनपर हुए अटैक के लिए शेन से जवाब चाहेंगे।
Edited by Staff Editor