Ad
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में हमें रैंडी ऑर्टन और केन, वायट फैमिली के साथ लड़ते नज़र आए। मैच के दौरान लाइट चली गई थी और उसके बाद केन कई गायब हो गए थे। ल्यूक हार्पर उनकी जगह पर खड़े थे और उसकी मदद से वायट फैमिली को एक जीत मिल गई थी। हालांकि केन के गायब होने का कारण समझ नहीं आया, उम्मीद है इस हफ्ते उसका जवाब मिल सके। इसमें कुछ नया करने के लिए केन, वायट फैमिली के साथ जुड़ सकते है, केन और वायट फैमिली को आगे बढने के लिए कोई कहानी चाहिए। ब्रे इस टीम के लीडर हो सकते है और केन की वजह से वायट फैमिली को दौबरा महत्व मिल सकता है।
Edited by Staff Editor