Ad
जेम्स एल्सवर्थ की स्टोरी काफी अच्छी जा रही है, पहले स्ट्रोमैन के साथ और अब एजे स्टाइल्स के साथ, वो WWE यूनिवर्स में काफी लोकप्रिय बन गए है। उन्हें इस बिजनेस में काम करते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी भी उन्हें एक जॉबर के तौर पर ही देखा जाता है। पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद, एल्सवर्थ को इस हफ्ते अपने करियर का सबसे बड़ा मैच मिलेगा। उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स से लड़ना होगा और इसमें सबसे फनी बात यह है कि जिनके खिलाफ उन्हें सबसे पहले जॉबर का काम किया था, ब्रॉन स्ट्रोमैन को अब तक मिड कार्ड में भी इतना बड़ा मौका नहीं मिला। यह मैच देखने लायक होगा, एल्सवर्थ यह मैच हार भी जाए, लेकिन वो सबके दिल जरूर जीतेंगे। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor