एक बार फिर से होगा द उसोस और चैड गेबल- शेल्टन बेंजामिन का मैच
Ad
द उसोज ने पीपीवी में फेटल 4वे मैच में अपने खिताब को किसी तरह बचा लिया लेकिन आने वाले हफ्ते इनके लिए आसान नहीं होंगे। द उसोज का सामना अब चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ होगा। देखना होगा कि अगर रीमैच होता है तो क्या फैंस को नया चैंपियन मिलता है या फिर द उसोस ही खिताब को अपने पास रखते हैं।
Edited by Staff Editor