क्लैश ऑफ चैंपियन के बाद अब नटालिया का क्या होगा?
Ad

नटालिया को क्लैश ऑफ चैंपियंस में शार्लेट के खिलाफ चैंपियन मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद नटालिया ने कहा था कि उन्होंने 10 साल से विमेंस डिवीजन को संभाला है लेकिन फिर भी उनके साथ गलत हुआ। समरस्लैम में नटालिया ने विमेंस चैंपियनशिप के खिताब को जीता था। अब नटालिया के मैच के बाद बयान के बाद कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने संन्यास के संकेत दे दिए है। अब देखना होगा कि स्मैकडाउन में इस बार नटालिया का क्या होता है।
Edited by Staff Editor