मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद स्मैकडाउन लाइव के पहले एपिसोड की व्यूवरशिप में 2,597,000 का इजाफा देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन की वापसी हुई और पिछले हफ्ते हुए 2,072,000 से इस हफ्ते 2,597,000 का राइज देखने को मिला। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की रेटिंग सबसे कम थी और बस 2,072,000 व्यूवर्स देखने को मिले थे। साल 2017 की वो सबसे कम रेटिंग थी। WWE ने इस हफ्ते डेनियल ब्रायन की वापसी को एडवर्टाइज किया हुआ था, जोकि कंपनी के सबसे फेमस फेस रहे हैं। इस हफ्ते के शो के मेन इवोंट में जिंदर महल ने ल्यूक हार्पर को हराया था, उसी मैच में मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन ने रिंग के बाहर आकर दखल देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपनो कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन नहीं किया। हार्पर के खिलाफ महल को मिली जीत के बाद रैंडी ऑर्टन ने बाहर आकर सिंह ब्रदर्स को RKO दिया और उसी वक्त महल वहां से भाग गए। नीचे इस साल के स्मैकडाउन के व्यूवरशिप नंबर है: 1/3/17: 2,596,000 1/10/17: 2,533,000 1/17/17: 2,652,000 1/24/17: 2,556,000 1/31/17: 2,817,000 2/7/17: 2,627,000 2/14/17: 2,626,000 2/21/17: 2,792,000 2/28/17: 2,566,000 3/7/17: 2,738,000 3/14/17: 2,628,000 3/21/17: 2,647,000 3/28/17: 2,698,000 4/4/17: 2,885,000 4/11/17: 3,105,000 4/18/17: 2,544,000 4/25/17: 2,493,000 5/2/17: 2,300,000 5/9/17: 2,348,000 5/16/17: 2,175,000 5/23/17: 2,328,000 5/30/17: 2,350,000 6/6/17: 2,349,000 6/13/17: 2,072,000 (पिछले हफ्ते) 6/20/17: 2,597,000 (इस हफ्ते) स्मैकडाउन लाइव का अगले हफ्ते का एपिसोड 27 जून को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो से लाइव आएगा। उस एपिसोड में इस रविवार हुए विमेंस मनी इन द बैंक मैच का रीमैच देखने को मिलेगा और इसके साथ ही नेओमी भी स्मैकडाउन विमेंस टाइटल को लाना के खिलाफ डिफेंड करेंगी। ब्लू ब्रांड की रेटिंग में इजाफा का कारण काफी हद तक डेनियल ब्रायन की वापसी ही रही है, जो दो महीने बाद WWE टीवी पर नजर आए। फैंस को इस हफ्ते के एपिसोड से काफी मजा आया और उसको बड़ा कारण विमेंस लैडर मैच में हुई कंट्रोवर्सी भी थी, जिसका फायदा उन्हें इस हफ्ते हुआ। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन ने आकर विमेंस लैडर मैच की विजेता कार्मेला से उनके टाइटल को छीन लिया और अगले हफ्ते के लिए रीमैच का एलान किया और ब्रायन ने टॉकिंग स्मैक में इस बात का भी एलान किया कि जेम्स एल्सवर्थ इस मैच के दौरान रिंग साइड से बैन होंगे।