इस हफ्ते की स्मैकडाउन का आखिरी सैममेंट मिज, मरिस और डेनियल ब्रायन के बीच देखने को मिला। जिसका फायदा ब्लू ब्रांड को हुआ और इनकी व्यूअरशिप में इजाफा हो गया। इस हफ्ते स्मैकडाउन को 2.340 मिलियन व्यूअर्स मिले जो 2% का फायदा है। स्मैकडाउन को 2.293 मिलियन व्यूअर्स मिले थे जो एक्सट्रीम रूल्स के बाद हुई थी। आपको बता दे कि मंडे नाइट रॉ ने अपनी व्यूवरशिप को तीन मिलियन व्यूवर्स के आसपास बरकरार रखा है लेकिन पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा गिरावट इस हफ्ते देखने को मिली है।इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप 2.78 मिलियन रही। पिछले हफ्ते की व्यूवरशिप 2.87 मिलियन थी। यानि की पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते 86,000 व्यूवर्स की कमी देखने को मिली। हालांकि स्मैकडाउन रॉ से आगे नहीं निकल पाया लेकिन फैंस ने गिरती रेटिंग्स को सुधार दिया है। पहले से ज्यादा फैंस ने स्मैकडाउन को इस हफ्ते देखा। केबल टीवी पर स्मैकडाउन 6 नंबर पर रहा, जबकि 18 से 49 के डोमोग्राफिक में स्मैकडाउन का चौथा स्थान मिला। स्मैकडाउन में फेमस सुपरस्टार को बाहर का रास्ता भा दिखाया गया। दरअसल, स्मैकडाउन लाइव में समरस्लैम के लिए एजे स्टाइल्स के अगले प्रतिद्वंदी का एलान होना था। इसके लिए रिंग में पेज आईं और फिर एजे स्टाइल्स को बुलाया। WWE चैंपियन एजे ने आकर समरस्लैम में होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, एजे अपने प्रतिद्वंदी के बारे में कुछ कहते, इससे पहले जेम्स एल्सवर्थ का म्यूज़िक बज गया। एल्सवर्थ ने आकर कहा कि वो कंपनी में सिर्फ WWE चैंपियन बनने के लिए आए हैं। एल्सवर्थ ने कहा कि वो एजे को 3 बार हरा चुके हैं। उसके बाद पेज ने एल्सवर्थ के पास आकर कहा कि तुम्हें कंपनी से निकाला जाता है। तभी 2 सिक्योरिटी गार्ड जेम्स को उठाकर ले गए और पेज भी उनके पीछे गईं। अंदर जाकर पेज ने जेम्स को दरवाजे के पास ले जाकर लात मारी और बाहर किया। खैर, इस सैगमेंट्स से लेकर मिज के सैगमेंट को काफी पसंज किया गया जिसके कारण स्मैकडाउन को फायदा हुआ। अब देखना होगा कि आने वाले हफ्ते में ब्लू ब्रांड क्या कमाल करता है।