इस हफ्ते SmackDown की व्यूवरशिप कैसी थी ?

पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप में थोड़ा इजाफा देखने को मिला। 30 मई 2017 को हुए स्मैकडाउन लाइव को 2.350 मिलियन लोगों ने देखा था। ये आंकड़ा मई महीने में सबसे ज्यादा था। स्मैकडाउन लाइव को विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मैच से फायदा हुआ, ये एक फैटल 5 वे मैच था जोकि नो कॉन्टैस्ट में खत्म हुआ। इसके अलावा मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स का सामना डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ था। शो की शुरुआत केविन ओवंस के हाइलाइट रील के साथ हुई थी, जिसकी वजह से केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन ने टीम बनाकर सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा का सामना टैग टीम मैच में हुआ। स्मैकडाउन पर सभी की नजरें टिकी हुई थी क्योंकि यहां फैटल 5 वे मैच होना था, जिसमें जीतने वाली रैसलर विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर बन जाती। लेकिन मैच शुरु होने से पहले ही कार्मैला, शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, नटालिया और टैमिना ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। रिंग और रिंग के बाहर मचे बवाल के बाद शेन मैकमैहन ने बाहर आकर एलान किया कि सभी स्टार्स के बीच मनी इन द बैंक में लैडर मैच होगा। मैच को जीतने वाली स्टार चैंपियशिप की नंबर 1 कंटैंडर बनेगी। वहीं मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ते हुए डॉल्फ जिगलर ने जीत हासिल की। स्मैकडाउन की व्यूवरशिप में 18 अप्रैल 2017 से गिरावट दर्ज शुरु हो गई। वहीं सबसे कम व्यूवरशिप बैकलैश पीपीवी के गो होम एपिसोड में दर्ज की गई थी, जब सिर्फ 2.175 मिलियन व्यूवर्स ने शो को देखा जबकि उसके अगले हफ्ते आंकड़ा सिर्फ 2.328 मिलियन पर ही पहुंचा। पिछले हफ्ते की तुलना में इस बार करीब 22 हजार ज्यादा लोगों ने शो को देखा और इस कारण मई महीने की सबसे ज्यादा व्यूवरशिप दर्ज की गई। इस हफ्ते के शो के दौरान रैंडी ऑर्टन भी नजर आए, बैकलैश में जिंदर महल के खिलाफ मिली हार के बाद रैंडी पहली बार शो में नजर आए। रैंडी के प्रोमो को आकर जिंदर ने काटा, हालांकि ये सैगमेंट करीब 5 मिनट ही चला होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now