फास्टलेन से पहले समैकडाउन का ये एपिसोड रोमांचक रहा। पीपीवी के लिए बिल्ड अप देखने को मिल गए। सबसे पहले इस एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर और रुबी रायट का प्रोमो हुआ। दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी जीत की बात कहीं। इसके बाद रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान यूएस चैंपियन बॉबी रुड कमेंट्री टेबर पर बैठे थे। आपको बता दे कि फास्टलेन में बॉबी रुड अपने खिताब को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले है। वहीं बेकी लिंच और कार्मेला के मैच को पसंद किया जबकि एजे सटाइल्स ने अपना शानदार प्रोमो किया। इस प्रोमो में डॉल्फ जिगलर ने दखल दी। स्टाइल्स और डॉल्फ का मेन इवेंट मैच हो रहा था कि ओवंस और सेमी की दखलअंजादी से मुकाबले को रोक दिया गया। इस घटना के बाद शेन मैकमैहन ने एंट्री मारी और इसमें बैरन कॉर्बिन को शामिल करते हुए फेटल 5वें मैच में बदल दिया। जिसमें एजे स्टाइल्स , सैमी जेन, केविन ओवंस , डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन शामिल थे। चलिए नजर डालते है कि इस बार स्मैकडाउन में फैंस को क्या क्या देखने को मिला।
Allow Notifications