जैसे-जैसे समरस्लैम नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही इससे जुड़ी नई-नई चीज़ें सामने आ रही हैं। समरस्लैम में दोनों ही रोस्टर के सुपरस्टार्स नजर आते हैं। भले ही रॉ WWE का सबसे खास शो है, लेकिन किसी भी तरह से स्मैकडाउन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। स्मैकडाउन में WWE के कई सारे बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं। हाल ही में सामने आए समरस्लैम के पोस्टर में सिर्फ WWE रॉ के 4 बड़े सुपरस्टार्स दिख रहे हैं। पोस्टर में सिर्फ रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, रोंडा राउज़ी और एलेक्सा ब्लिस की नजर आ रही हैं। समरस्लैम में रॉ की तरफ से रोमन और लैसनर के बीच यूनिवर्सल और एलेक्सा-रोंडा के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।
समरस्लैम के इस पोस्टर में स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स का शामिल ना होना काफी बेकार फैसला लगता है। स्मैकडाउन लाइव में भी बड़े-बड़े मैच और सुपरस्टार शामिल होंगे। एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच WWE में कभी मैच नहीं हुआ, ऐसे में समरस्लैम में इनके बीच एक ड्रीम मैच होगा। वहीं डेनियल ब्रायन और द मिज़ का मैच भी जबरदस्त साबित होने के पूरे चांस हैं। WWE द्वारा समरस्लैम का बिल्ड अप शुरु हो चुका है। अभी तक कुल मिलाकर शो के लिए 6 मैचों का एलान किया जा चुका है, इसमें 4 मैच रॉ और 2 मैच स्मैकडाउन के होंगे। स्मैकडाउन की तरफ से अभी द मिज़ vs डेनियल ब्रायन और टैग टीम टाइटल के मैचों का औपचारिक एलान किया जाना बाकी है। रॉ WWE का मेन शो है, लेकिन इस तरह से स्मैकडाउन को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए था। रॉ में ही स्मैकडाउन के मुकाबले ज्यादा बड़े सुपरस्टार्स हैं। देखना होगा कि WWE अब अपनी इस गलती को सुधारती है या नहीं।